Gujarat Jodo Yatra: विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद जागी कांग्रेस, 15 जनवरी से शुरू करेगी 'गुजरात जोड़ो यात्रा'
Gujarat Congress: भारत जोड़ो यात्रा की तरह गुजरात में अब कांग्रेस गुजरात जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है. कांग्रेस की ये यात्रा प्रत्येक तालुका पंचायत सीट से विधानसभा सीट क्षेत्र तक जाएगी.
![Gujarat Jodo Yatra: विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद जागी कांग्रेस, 15 जनवरी से शुरू करेगी 'गुजरात जोड़ो यात्रा' Gujarat Jodo Yatra Congress will start Haath se Haath Jodo will continue for three months Gujarat Jodo Yatra: विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद जागी कांग्रेस, 15 जनवरी से शुरू करेगी 'गुजरात जोड़ो यात्रा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/92a87d9caa213c43e9343a4f1a164f211671615926825359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharat Jodo Yatra: 'भारत जोड़ो यात्रा' की तरह, कांग्रेस अब गुजरात में 'गुजरात जोड़ो यात्रा' शुरू करेगी. जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस सक्रिय हो गई है. कांग्रेस एक बार फिर 'हाथ से हाथ जुड़े' के बैनर तले बैठने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस का यह हाथ से हाथ जुड़े अभियान तीन महीने तक चलेगा. कांग्रेस की ये यात्रा प्रत्येक तालुका पंचायत सीट से विधानसभा सीट क्षेत्र तक जाएगी. कांग्रेस इस यात्रा की शुरुआत 15 जनवरी से करेगी. इस अभियान के तहत अध्यक्ष और प्रभारियों की अध्यक्षता में बैठक होगी, जिसमें प्रदेश भर के कांग्रेस नेता और नेता मौजूद रहेंगे.
क्या है 'भारत जोड़ो यात्रा'?
कांग्रेस के अनुसार, 'इस यात्रा का उद्देश्य भारत को एक करना है. यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई और 12 राज्यों से होते हुए जम्मू और कश्मीर में समाप्त होगी. ये यात्रा लगभग 150 दिनों के दौरान लगभग 3,500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यात्रा को पहले ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल चुकी है. अब तक इस यात्रा में कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी है. कांग्रेस नेताओं के साथ लाखों लोग इस यात्रा में शामिल हुए हैं. इस आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए सभी क्षेत्रों के लोग एक साथ आ रहे हैं.
'भारत जोड़ो यात्रा' में कई दिग्गज हो चुके हैं शामिल
कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में कई दिग्गज और फेमस लोग शामिल हो चुके हैं. भारत जोड़ो यात्रा में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, हिप-हॉप कलाकार डिवाइन, सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर, भौतिक विज्ञानी और आईआईटी दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर विपिन कुमार त्रिपाठी, ओनिर, हिंदी फिल्म निर्देशक, कवि और रंगमंच अभिनेता अक्षय शिंपी, निर्देशक और लेखक संध्या गोखले और अभिनेता और निर्देशक अमोल पालेकर शामिल हो चुके हैं.
इस यात्रा में लेखक और एम.के. गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी, टीवी और थिएटर एक्ट्रेस मोना अम्बेगांवकर, अधिकार कार्यकर्ता मेधा पाटकर, बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन, शिवसेना नेता और महाराष्ट्र विधायक आदित्य ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता और सांसद सुप्रिया सुले, वकील और अधिकार कार्यकर्ता प्रशांत भूषण, रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला, नौसेना स्टाफ के पूर्व प्रमुख एडमिरल एल. रामदास, अभिनेत्री पूजा भट्ट, गायक टी.एम. कृष्णा, अभिनेता दिगंगना सूर्यवंशी, गौरी लंकेश की बहन और मां कविता और इंदिरा लंकेश, गायिका सुनिधि चौहान शामिल हो चुकीं हैं.
ये भी पढ़ें:
Gujarat News: मनरेगा में तीन करोड़ रूपए से अधिक की धोखाधड़ी का हुआ पदार्फाश, चार लोगों पर केस दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)