Gujarat Paper Leak: जूनियर क्लर्क एग्जाम की फीस कितनी होती है? कितनी रकम चली गई पानी में
Gujarat Junior Clerk Exam Cancelled: आवेदन शुल्क 100 रुपये था. अगर 100 रुपये के हिसाब से कुल उम्मीदवारों से ली गई रकम निकाली जाए तो साढ़े 9 करोड़ रुपये से ज्यादा होती है.
Paper Leak In Gujarat: गुजरात में एक बार फिर पर्चा लीक (Gujarat Junior Clerk Exam Paper Leak) हो गया है. राज्य में आज होने वाला जूनियर क्लर्क एक्जाम रद्द कर दिया गया है. वडोदरा पुलिस को युवक के पास से पर्चे की कॉपी मिली, जिसके बाद उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. आज सुबह 11 बजे यह परीक्षा होनी थी. इसमें 1181 पदों के लिए 9 लाख 53 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने फॉर्म भरे थे. अब सवाल है कि क्या दोबारा परीक्षा होने पर फिर से आवेदन शुल्क देना होगा. ये भर्तियां गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (Gujarat Panchayat Service Selection Board) ने निकाली हैं.
100 रुपये था आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने 18 फरवरी 2022 से 8 मार्च 2022 तक आवेदन किया था. इसमें जूनियर क्लर्क और अकाउंट क्लर्क के लिए वैकेंसी निकाली गई थी. इसमें योग्यता 12वीं पास थी और 1 जनवरी 2023 तक उम्र 18 वर्ष से अधिक और 36 वर्ष से कम मांगी गई थी. नियमों के अनुसार आयु में छूट थी. इसके लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये था. इस हिसाब से बोर्ड को इससे करोड़ो रुपये मिले थे. अगर 100 रुपये के हिसाब से कुल उम्मीदवारों से ली गई रकम निकाली जाए तो साढ़े 9 करोड़ रुपये से ज्यादा होती है. इसके लिए कुल 100 अंकों की एमसीक्यू टाइप लिखित परीक्षा होनी थी. इसके लिए 2995 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. अगर आपका सलेक्शन गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड के इन पदों के लिए हो जाता तो आपको हर महीने 19,950 रुपए सैलरी मिलती.
मेहनत पर फिरा पानी
वहीं आज सुबह उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर नहीं जाने की सूचना दी गई है. उम्मीदवारों की सबसे बड़ी परेशानी है कि अगर दोबारा एग्जाम होता है तो क्या परीक्षा के लिए वापस अप्लाई करना पड़ता है? इसका क्या नियम है. अभी यह साफ नहीं हुआ है कि दोबारा पेपर कब होगा. परीक्षा को लेकर आज सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और उम्मीदवार पेपर देनें के लिए घरों से निकल रहे थे. उन्हें परीक्षा केंद्रों पर जाने से रोक दिया गया. आज सुबह 11 से 12 बजे के बीच एक घंटे की परीक्षा होनी थी. पेपर लीक होने से छात्रों की मेहनत पर पानी फिर गया है.
Gujarat Paper Leak: उम्मीदवारों को दोबारा करना होगा परीक्षा के लिए अप्लाई! जानिए क्या कहता है नियम?