Chirag Patel resigns: गुजरात में कांग्रेस विधायक चिराग पटेल ने दिया इस्तीफा, बोले- 'देश के खिलाफ है पार्टी की विचारधारा'
MLA Chirag Patel resigns News: गुजरात में खंभात से कांग्रेस विधायक चिराग पटेल ने अपना इस्तीफा दे दिया है. जानिए इसके बाद उन्होंने क्या कुछ कहा है?
MLA Chirag Patel resigns: गुजरात में खंभात से कांग्रेस विधायक चिराग पटेल ने विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. खंभात कांग्रेस विधायक के रूप में अपना इस्तीफा सौंपने के बाद, चिराग पटेल कहते हैं, "कांग्रेस से इस्तीफा देने के कई कारण हैं. मुख्य कारण पार्टी की विचारधारा है जो देश के खिलाफ है...कांग्रेस नेताओं के पास सकारात्मक दृष्टिकोण नहीं है."
गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका
लोकसभा चुनाव का साल शुरू होने से पहले ही गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लग गया है. पिछले हफ्ते आम आदमी पार्टी के विसावदर विधायक भूपेंद्र भयानी ने इस्तीफा दे दिया था, आज खंभात से कांग्रेस विधायक चिराग पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा में कांग्रेस की ताकत 17 है. जो आज विधायक के इस्तीफे के बाद घटकर 16 हो गई है. एक तरफ जहां INDIA गठबंधन की बैठक चल रही हैं वहीं दूसरी तरफ गुजरात में AAP और कांग्रेस के विधायक पार्टी से नाता तोड़ रहे हैं.
क्या बोले कांग्रेस विधायक?
#WATCH | After submitting his resignation as Khambat Congress MLA, Chirag Patel says, "There are a lot of reasons for resigning from Congress. The main reason is the party's ideology which is against the country...Congress leaders do not have a positive approach..." https://t.co/ukLC4kkVOM pic.twitter.com/iuMnqFeQUE
— ANI (@ANI) December 19, 2023
कांग्रेस और आप के अन्य विधायक भी बीजेपी के रडार पर हैं. भूपेंद्र भयानी के इस्तीफे के बाद उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि नए साल की शुरुआत में बीजेपी ने आप और कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले नेताओं के लिए स्वागत पार्टी का आयोजन किया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आप विधायक भूपेंद्र भयानी ने विसावदर से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. गुजरात की आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है.