Gujarat Khel Mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को गुजरात में खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता की कमी भी एक बड़ा फैक्टर थी. खिलाड़ियों की सारी प्रतिभा परेशानियों से जूझने में ही निकल जाती थी. उस भंवर से निकलकर भारत के युवा आज आकाश छू रहे हैं. गोल्ड और सिल्वर की चमक देश के आत्मविश्वास को चमका रही है.


पीएम ने कहा कि टोक्यो ओलिंपिक में भारत ने पहली बार 7 मेडल जीते हैं. यही रिकॉर्ड भारत के बेटे-बेटियों ने टोक्यो पैरालिंपिक में भी बनाया. भारत ने इस वैश्विक प्रतियोगिता में 19 मेडल्स जीते लेकिन, ये तो अभी केवल शुरुआत है. न हिंदुस्तान रुकने वाला है, न थकने वाला है.


प्रधानमंत्री ने कहा कि आज स्टार्टअप इंडिया से लेकर स्टैंडअप इंडिया तक! मेक इन इंडिया से लेकर आत्मनिर्भर भारत और ‘वोकल फॉर लोकल’ तक! नए भारत के हर अभियान की ज़िम्मेदारी भारत के युवाओं ने खुद आगे बढ़कर उठाई है. हमारे युवाओं ने भारत के सामर्थ्य को साबित करके दिखाया है.


पीएम ने कहा कि मेरी आप सब युवाओं के लिए भी सलाह है- सफलता के लिए कभी कोई शॉर्टकट मत खोजिएगा! सफलता का एक ही मंत्र है- 'दीर्घकालिक योजना, और निरंतर प्रतिबद्धता'। न एक जीत कभी हमारा आखिरी पड़ाव हो सकती है, न एक हार.


उन्होंने कहा कि हमने देश की प्रतिभाओं को पहचानना, उन्हें हर जरूरी सहयोग देना शुरू किया. प्रतिभा होने के बावजूद हमारे युवा ट्रेनिंग के अभाव में पीछे रह जाते थे. आज बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग सुविधाएं खिलाड़ियों को दी जा रही हैं.


पीएम ने कहा कि 2018 में हमने मणिपुर में देश की पहली नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की. स्पोर्ट्स में हायर एजुकेशन के लिए यूपी में भी मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू होने जा रही है