Gujarat Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana: गुजरात (Gujarat) में सरकार ने मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना की शुरुआत की है. इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों के बच्चों शिक्षा के लिए प्रेरित करना है. योजना के तहत उन बच्चों को शिक्षा के लिए सहायता प्रदान की जाएगी. जिससे वो सशक्त बनकर अच्छा भविष्य बना सके.


गुजरात मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना के लाभ



  • योजना के तहत छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में सरकार 1 लाख रुपए तक की सहायता प्रदान करेगी.

  • इस योजना में उन विद्यार्थी को लाभ मिलेगी जो चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान समाज और दंत चिकित्सा पाठ्यक्रम में पढ़ाई कर रहे है.

  • इस योजना के तहत 10वीं या 12वीं कक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों को उनकी आगे की पढ़ाई के लिए हर साल 25000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी.

  • इसके अलावा बीएचयू या बीएससी में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को हर साल 10,000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.

  • वहीं Ed विद्यार्थी प्री में प्रवेश कर लेते हैं तो उन्हें हर साल 10,000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.

  • इसके अलावा जो विद्यार्थी अपने घरों से होस्टल में रहते हैं उन्हें 12,000 रुपए हर साल दिए जाएंगे.  


Gujarat Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana की पात्रता



  • योजना का लाभ सिर्फ गुजरात में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को मिलेगा.  

  • योजना के लिए आवेदन 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी कर सकते हैं.

  • इसके अलावा योजना के लिए आवेदन 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र कर सकते हैं.

  • उम्मीदवार EWS श्रेणी से संबंधित होना चाहिए, तभी वह इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.

  • आवेदक के परिवार की सालाना आय 5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.


PM Modi Gujarat Visit: चुनावी साल में पीएम मोदी का 9वां गुजरात दौरा, अब तक 53 हजार करोड़ से ज्यादा की स्कीम्स सौंपी


योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज



  • आधार कार्ड

  • मूलनिवासी पहचान पत्र तथा गुजरात बोनाफाइड पत्र

  • दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र

  • बारहवीं कक्षा का प्रमाण पत्र

  • बैंक खाता डिटेल

  • प्रवेश प्रमाण पत्र

  • माता-पिता की आमदनी का प्रमाण

  • ईमेल आईडी

  • मोबाइल नंबर


कैसे करें गुजरात मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना के तहत आवेदन ?  



  • सबसे पहले विद्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन और रजिस्टर में से रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद उन्हें Fresh Application के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इस नए पेज में 10वीं, 12वीं या डिप्लोमा में से किसी एक विकल्प चुन लें.

  • इसके बाद विद्यार्थियों को अपने बोर्ड या विश्वविद्यालय का चुनना होगा.

  • फिर विद्यार्थियों को अपने पास होने का साल, एडमिशन साल, सीट नामांकन संख्या, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरनी होगी.

  • फिर वो पासवर्ड प्राप्त करें के विकल्प को क्लिक कर दें.

  • इस विकल्प को क्लिक करने के बाद पासवर्ड के साथ एक SMS आएगा, जिससे वेरीफिकेशन पूरी हो जाएगी.

  • इसके बाद उस पासवर्ड को दर्जकरना होगा. फिर आप अपने दस्तावेज इसके साथ अपलोड कर दें.

  • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एप्लीकेशन फॉर्म जमा हो जाएगा. ऐसे आपके रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.


National Games 2022: मेरठ की बेटी 36वें राष्ट्रीय खेल में करेगी यूपी की अगवानी, आज गुजरात में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन