कौन हैं बीजेपी विधायक शंकर चौधरी?
बनासकांठा जिले की थराड सीट के प्रतिनिधि चौधरी 2014 और 2017 के बीच आनंदीबेन पटेल और विजय रूपाणी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकारों में मंत्री रह चुके हैं. 2017 में वाव सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. भारवाड पंचमहल जिले की शेहरा विधानसभा सीट से छह बार के विधायक हैं. वह 2021 से 2022 के बीच 14वीं विधानसभा में एक साल के लिए उपाध्यक्ष रह चुके हैं. भारवाड पंचमहल डेयरी के, जबकि चौधरी बनास डेयरी के अध्यक्ष हैं.
गुजरात में बीजेपी को कितनी सीटें मिली?
इससे पहले निर्वाचित विधायकों ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली थी. हाल ही में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 सीट में बीजेपी ने 156 सीट पर जीत हासिल की, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस 17 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही. चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने पांच सीट पर जीत हासिल की. तीन सीट पर निर्दलीय जीते थे, जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई. भूपेंद्र पटेल ने 12 दिसंबर को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. पटेल के साथ 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी.
ये भी पढ़ें: