Gujarat Assembly: आज से शुरू होने जा रहा है गुजरात विधानसभा का दो दिवसीय सत्र, नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ
Gujarat Politics: गुजरात विधानसभा को दो दिवसीय सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. आज नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे. विधानसभाध्यक्ष और उप विधानसभाध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को चुनाव होगा.
![Gujarat Assembly: आज से शुरू होने जा रहा है गुजरात विधानसभा का दो दिवसीय सत्र, नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ Gujarat Legislative Assembly Two day session is going to start from today newly elected MLA will take oath Gujarat Assembly: आज से शुरू होने जा रहा है गुजरात विधानसभा का दो दिवसीय सत्र, नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/fd91b2c8a254c78b6a2256a337c7ac151671425917881359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Legislative Assembly: गुजरात विधानसभा को दो दिवसीय सत्र आज यानी सोमवार से शुरू होगा और इसके पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. विधानसभाध्यक्ष और उप विधानसभाध्यक्ष पद के लिए भी मंगलवार को चुनाव होगा. गुजरात विधानसभा के सचिव डी. एम. पटेल ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) एवं बीजेपी के वरिष्ठ विधायक योगेश पटेल 15वीं विधानसभा के पहले सत्र में सोमवार को राज्य की राजधानी गांधीनगर में 182 विधायकों को शपथ दिलाएंगे.
मंगलवार को नए विधानसभा अध्यक्ष का होगा चुनाव
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नए सदस्य विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव मंगलवार को होगा और बाकी कार्यवाही उसके बाद होगी. विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के चार दिन बाद 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल ने 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. पटेल के साथ 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी.
गुजरात विधानसभा के सचिव बोले
गुजरात विधानसभा के सचिव डीएम पटेल ने रविवार को बताया कि प्रोटेम स्पीकर और भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायक योगेश पटेल 15वीं विधानसभा के पहले सत्र में सोमवार को राज्य की राजधानी गांधीनगर में 182 विधायकों को शपथ दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि दो दिवसीय सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नए सदस्य अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए बैठक करेंगे. विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव मंगलवार को पहले पखवाड़े में होंगे और अन्य कामकाज दूसरे पखवाड़े में होंगे.
गुजरात में किसे कितनी सीटें मिली?
गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 156 सीट पर जीत हासिल की, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस 17 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही. चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने पांच सीट पर जीत हासिल की. तीन सीट पर निर्दलीय जीते थे जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)