Gujarat: राज्य सरकार ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि तीन जिला पंचायतों में पहली से चौथी श्रेणी के कर्मचारियों के 3,385 पद भरे गए हैं जबकि 4,221 पद खाली हैं. जिला पंचायतों में प्रथम श्रेणी के पदों में से 341 पद भरे जा चुके हैं जबकि 143 पद खाली हैं. साथ ही दूसरी श्रेणी के 355 पद भरे जा चुके हैं और 299 खाली हैं.


इतने पद पड़े हैं खाली 


अगर तीसरी श्रेणी का देखा जाए तो 2,208 पद भरे गए हैं और 3,158 पद खाली पड़े हुए हैं, जबकि चौथी श्रेणी के पदों में से 481 भरे हुए हैं और 621 पद खाली हैं. राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक 55 फीसदी प्रदेश की 33 जिला पंचायतों में सभी पद खाली पड़े हुए हैं.


Gujarat Elections 2022: कब होने जा रहे हैं गुजरात विधानसभा चुनाव और क्या है इस इलेक्शन का गणित? जानिए- सब कुछ


विपक्षी कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने पीएम के हालिया दौरे के दौरान जहां एक विशाल पंचायती राज सम्मेलन का आयोजन किया, वहीं सच्चाई यह है कि गुजरात में पंचायती राज संस्थान कंकाल कर्मचारियों पर काम कर रहे हैं.


इतने डॉक्टर्स पाए गए अनुपस्थित


विधानसभा के चालू बजट सत्र में मंगलवार को कई सवालों के जवाब में एमबीबीएस डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई. जिसके मुताबिक 2020 और 2021 में सरकारी अस्पतालों में 1,879 एमबीबीएस डॉक्टर नियुक्त किए गए, जिनमें से 1,271 ने ड्यूटी के लिए रिपोर्ट नहीं किया.


Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी काट सकती है दिग्गज नेताओं के टिकट, रणनीति बदलने का है पार्टी का विचार