Gujarat Liquor News: गुजरात में जहरीली शराब से हुई मौत पर सीएम केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई सामने, लगाए ये गंभीर आरोप
Gujarat Liquor News Update: गुजरात में शराब से हुई मौत पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम केजरीवाल ने इस जहरीली शराब त्रासदी को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार दिया है.
![Gujarat Liquor News: गुजरात में जहरीली शराब से हुई मौत पर सीएम केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई सामने, लगाए ये गंभीर आरोप Gujarat liquor News CM Arvind Kejriwal reaction Termed Poisonous Liquor Tragedy Unfortunate targeted BJP Gujarat Liquor News: गुजरात में जहरीली शराब से हुई मौत पर सीएम केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई सामने, लगाए ये गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/11e20bc1c982a907aeafcad7f4a3e0291658813467_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Liquor Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात में जहरीली शराब त्रासदी को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार दिया और कहा कि इस ‘शुष्क’ राज्य में जो लोग शराब बेच रहे हैं, उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है.उन्होंने इस बात की जांच की भी मांग की कि जहरीली शराब की बिक्री से मिलने वाले पैसे ‘कहां जाते हैं.’ आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल सोमवार को यहां पोरबंदर हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां से वह सोमनाथ गये. वह वहीं रात्रि विश्राम करेंगे. वह मंगलवार को इस प्रसिद्ध मंदिर में प्रार्थना करेंगे.
आज राजकोट में बैठक करेंगे केजरीवाल
आप नेता मंगलवार को राजकोट में व्यापारियों के साथ टाउन हॉल बैठक करेंगे. उनकी गुजरात की जुलाई में तीसरी और एक हफ्ते में दूसरी यात्रा है. गुजरात में इस साल आखिर में विधानसभा चुनाव हैं. केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गुजरात में मद्यनिषेध के बाद भी भारी मात्रा में अवैध शराब बेची जाती है. ये कौन लोग हैं जो शराब बेचते हैं? उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. (शराब की बिक्री से जो) पैसे आते हैं, वे कहां जाते हैं. इसकी जांच की जरूरत है.’’
राजकोट में क्या बोले सीएम केजरीवाल?
दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं. राजकोट में पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'गुजरात में ऐसा पहले भी हुआ है जिसमें लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. गुजरात में जो दो नंबर की शराब बिक रही है उसके पीछे कौन लोग हैं? उसका मुनाफा किसको हो रहा है? जनता यह जानना चाहती है.
केजरीवाल ने कही ये बात
केजरीवाल बोटाड जिले में जहरीली शराब कांड पर पूछे गये गये सवालों का जवाब दे रहे थे. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘गुजरात के लोग भी मुफ्त बिजली, अच्छे विद्यालय और अस्पताल चाहते हैं. वे उन सभी अच्छे कामों की चर्चा कर रहे हैं जो हमने (आप सरकार) किये हैं. वे गुजरात में 27 साल बाद बदलाव चाहते हैं.’
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)