Gujarat Liquor: गुजरात के बोटाद जिले के रोजिद गांव में संदिग्ध रूप से जहरीली शराब पीने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात अन्य बीमार पड़ गए जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि भावनगर और बोटाद में भर्ती कुछ मरीजों की हालत नाजुक है.


शराब पीने से एक शख्स की मौत
बोटाद शहर में स्थित सदर अस्पताल के बाहर भावनगर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव ने बताया, ‘‘रोजिद गांव में रविवार की रात संदिग्ध जहरीली शराब पीने से अब तक एक व्यक्ति की मौत हुयी है.’’ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘सात अन्य लोगों को बोटाद और पड़ोसी भावनगर के अस्पतालों में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है. उनमें से कुछ की हालत नाजुक है.’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘बेहतर उपचार मुहैया कराने के लिये विशेष चिकित्सकों की एक टीम यहां आई है .


Gujarat Visit of PM Modi: गुजरात आएंगे पीएम मोदी, 29 जुलाई को इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज का करेंगे शुभारंभ


एसआईटी का किया जाएगा गठन
उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिये एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा और उन लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा जिन्होंने जहरीली शराब बेची है. प्रभावित लोगों में से एक हिम्मतभाई ने दावा किया कि जहरीली शराब पीने के बाद कम से कम 15 लोग बीमार पड़ गये हैं, जिसे उन्होंने रविवार की रात एक शराब तस्कर से खरीदा था.


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: गुजरात में इस मानसून सीजन में हुई अच्छी बारिश, 207 बड़े बांधों में 60 फीसदी पानी का हुआ भंडार