Gujarat Liquor Smuggler: गुजरात (Gujarat) के धर्मज में एक शराब तस्कर की उस दौरान मौत हो गई, जब पुलिस उसके परिसरों पर छापेमारी कर रही थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उसकी मौत प्रताड़ना से हुई, मगर पुलिस ने आरोप का खंडन किया है. इस मामले में धर्मज ग्रामीण पुलिस के हेड कांस्टेबल महेश भोई ने जानकारी दी है.


हेड कांस्टेबल महेश भोई ने दी जानकारी
हेड कांस्टेबल महेश भोई ने बताया, "मंगलवार की शाम को मैंने और तीन अन्य पुलिसकर्मियों ने तलपड़ा गली स्थित विनोद देवीपूजक की शराब के ठेले पर छापा मारा, तभी अचानक शराब का धंधा करने वाला विनोद जमीन पर गिर पड़ा. उसके परिवार के सदस्य उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम किया जा रहा है और रिपोर्ट आने पर ही मौत के असली कारण का पता चलेगा."


Gujarat Monkeypox News: मंकीपॉक्स के संदिग्धों के नमूनों की जांच करेगी बीजेएमसी लैब, बनाए गए कई आइसोलेशन वार्ड


सड़कों पर आये गुस्साए लोग
विनोद की मौत की खबर फैलने के बाद स्थानीय लोग सड़कों पर जमा हो गए और आरोप लगाया कि पुलिस प्रताड़ना के कारण उसकी मौत हुई है. धर्माज रेंज के पुलिस उपाधीक्षक डीएच देसाई ने बताया, "मृतक के पिता शिवभाई ने मुझे बताया है कि विनोद बीमार था. दिल की बीमारी से पीड़ित था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने उस पर कोई अत्याचार नहीं किया था."


ये भी पढ़ें:


Valsad Liquor Party: वलसाड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब पार्टी पर मारा छापा, सब इंस्पेक्टर समेत 19 लोग गिरफ्तार