गुजरात में 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले कम वोटिंग, कहां हुआ सबसे कम-ज्यादा मतदान?
Gujarat Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों में गुजरात की 25 सीटों पर 64.11 फीसदी वोट डाले गए. 25 लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा मतदान वलसाड लोकसभा में और सबसे कम मतदान अमरेली लोकसभा सीट पर हुए.
Gujarat Lok Sabha Chunav 2024: गुजरात लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान में चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने बुधवार (8 मई) को प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों का अंतिम डाटा जारी किया. चुनाव आयोग के अनुसार इस बार गुजरात में 60.13 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो 2019 के आम चुनावों की तुलना में 3.98 प्रतिशत कम है. 2019 चुनाव में 26 लोकसभा सीटों पर 64.11 प्रतिशत मतदान हुआ था. हालांकि, इस बार सूरत लोकसभा सीट पर बीजेपी निर्विरोध चुनाव जीत गई थी.
चुनाव आयोग के अनुसार दक्षिण गुजरात में आदिवासी आरक्षित वलसाड निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 72.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सौराष्ट्र क्षेत्र की अमरेली सीट पर सबसे कम 50.29 प्रतिशत मतदान हुआ. वलसाड 2019 में भी 75.22 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे ऊपर था. वहीं भरूच में 69.16 प्रतिशत और बनासकांठा सीटों पर 69.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यहां सत्तारूढ़ बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर थी.
उपचुनाव में 62.68 प्रतिशत वोटिंग
वहीं एसटी आरक्षित सीट छोटा उदयपुर, दाहोद और बारडोली में पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मतदान में गिरावट दर्ज की गई. इस बार छोटा उदयपुर में 69.15 फीसदी वोटिंग, दाहोद में 59.31 प्रतिशत मतदान और बारडोली में 64.81 प्रतिशत वोटिंग हुई. बता दें वोटों की गिनती 4 जून को होगी. वहीं राज्य की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी मंगलवार को मतदान हुआ था.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार पांच विधानसभा क्षेत्रों विजापुर, पोरबंदर, माणावदर, खंभात और वाघोडिया में 62.68 प्रतिशत मतदान हुआ. बता दें मौजूदा विधायकों के इस्तीफे के बाद यह पांच सीटें खाली हो गई थी. गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. सभी सीटों पर फिलहाल बीजेपी के सांसद हैं. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है, जबकि आम आदमी पार्टी भी इंडिया गठबंधन के तहत एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. प्रदेश में 25 सीटों पर कांग्रेस लड़ रही है, तो भरूच सीट आम आदमी पार्टी को दी गई है.