Gujarat Lok Sabha Election 2024 Highlights: गुजरात में 25 सीटों पर 58.34 फीसदी वोटिंग, भरूच में सबसे ज्यादा मतदान
Gujarat Lok Sabha Election Voting: गुजरात में 25 लोकसभा सीटों पर शाम छह बजे मतदान समाप्त हो गया. यहां एक ही चरण में मतदान कराए गए. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
गुजरात में लोकसभा की 25 सीटो पर 57.76 फीसदी वोटिंग हुई. इसमें अहमदाबाद ईस्ट 50.34 फीसदी, अहमदाबाद वेस्ट 50.29 फीसदी, अमरेली 49.22 फीसदी, आणंद 63.07 फीसदी, बनसकांठा 65.83 फीसदी, बड़दौली 61.78 फीसदी, भरूच 68.75 फीसदी, भावनगर 49.30 फीसदी, छोटा उदयपुर 66.13 फीसदी, दाहोद 55.25 फीसदी, गांधीनगर59.19 फीसदी, जामनगर 56.66 फीसदी, जूनागढ़ 58.80 फीसदी, कच्छ 53 फीसदी, खेडा 55.34 फीसदी, मेहसाणा 56.43 फीसदी, नवसारी 55.79 फीसदी, पंचमहल 54.70 फीसदी, पाटन 56.21 फीसदी, पोरबंदर 51.76 फीसदी, राजकोट 59.08 फीसदी, सावरकंठा 63.04 फीसदी, सुरेंद्रनगर 54.32 फीसदी, वडोदरा 61.33, वलसाड 68.66 फीसदी
अहमदाबाद ईस्ट 43.55 फीसदी, अहमदाबाद वेस्ट 42.21 फीसदी, अमरेली 37.82 फीसदी, आणंद 52.49 फीसदी, बनसकांठा 55.74 फीसदी, बड़दौली 51.97 फीसदी, भरूच 54.90 फीसदी, भावनगर 40.96 फीसदी, छोटा उदयपुर 54.24 फीसदी, दाहोद 46.97 फीसदी, गांधीनगर 48.99 फीसदी, जामनगर 42.52 फीसदी, जूनागढ़ 44.47 फीसदी, कच्छ 41.18 फीसदी, खेडा 46.11 फीसदी, मेहसाणा 48.15 फीसदी, नवसारी 48.03 फीसदी, पंचमहल 45.72 फीसदी, पाटन 46.69 फीसदी, पोरबंदर 37.96 फीसदी, राजकोट 46.47 फीसदी, सावरकंठा 50.36 फीसदी, सुरेंद्रनगर 40.93 फीसदी, वडोदरा 48.48, वलसाड 58.05
गुजरात में वोटिंग जारी है. 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. एक बजे तक गुजरात की इन सभी 25 सीटों पर कुल 37.83 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. इसके बाद से लोग बूथ पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
गुजरात में बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी परषोत्तम रूपाला ने मीडिया से बातचीत करने से मना किया. सूत्रों के मुताबिक राजपूत आंदोलन के चलते उन्हें बाइट देने से मना किया गया है. ऑफ कैमरे बात की ऑन कैमरा बात करने को तैयार नहीं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने भी अपना वोट डाल दिया है. इसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडियो पर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा है, "हर वोट मायने रखता है! जब वोटिंग डे पर उपस्थित होने और अपना वोट डालने की बात आती है, तो हर चीज में एक छोटा सा विराम लग सकता है. आज गुजरात के लिए उड़ान भरी, सिर्फ यह सुनिश्चित करने के लिए कि मैंने वोट डाला और देश के नागरिक के रूप में अपने अधिकार का लाभ उठाया.
गुजरात के भरूच में कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. बीजेपी के मौजूदा सांसद मनसुखभाई वसावा का मुकाबला आम आदमी पार्टी के चैतर वसावा से है.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. गुजरात की सभी 25 सीटों को मिलाकर 11 बजे तक कुल 24.35 फीसदी मतदान हुआ है. सूरत की सीट पर बीजेपी निर्विरोध चुनाव जीत चुकी है.
गुजरात के अहमदाबाद में उद्योगपति गौतम अडानी ने भी अपना वोट डाल दिया है. गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. सुबह 7 बजे से लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.
गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "तेज गर्मी के बावजूद, मतदान का रुझान बहुत उत्साहजनक है. जहां तक गुजरात का सवाल है, गुजरात के मतदाताओं ने सिर्फ 2.5 घंटे में लगभग 20 प्रतिशत मतदान पूरा कर लिया है. मुझे पूरा विश्वास है कि मतदाता एक ऐसी सरकार चुनेंगे जो स्थिरता, सुरक्षा और समृद्धि प्रदान करेगी और भारत को गरीबी से मुक्त कर देगी. आज लोकतंत्र के इस त्योहार के अवसर पर मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं. देशवासियों से अपील है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लें.''
गुजरात में 25 सीटों पर वोटिंग जारी है. 9 बजे तक 9.84 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सुबह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने मत का प्रयोग किया. सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है.
गुजरात में 25 सीटों पर वोटिंग जारी है. 9 बजे तक 9.84 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सुबह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने मत का प्रयोग किया. सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला. अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने अपनी पार्टी सचिव सोनल पटेल को गांधीनगर से मैदान में उतारा है.
केंद्रीय मंत्री और पोरबंदर से भाजपा उम्मीदवार मनसुख मंडाविया ने वोट डाल दिया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि जब मैं अपना वोट डाल रहा था, तो मैं केवल देश के लोगों के कल्याण और नेतृत्व में विकसित भारत के बारे में सोच रहा था. मुझे उम्मीद है कि भाजपा 400 से अधिक सीटों के साथ सत्ता में आएगी. मैं गुजरात के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद लोगों का अभिवादन किया. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी को वोट डालने के दौरान सिया पटेल नाम की लड़की ने उनका चित्र भेंट किया. साथ ही अपना अनुभव साझा किया. सिया पटेल ने कहा कि मैंने उनसे उनका ऑटोग्राफ मांगा. मैं इस दिन का इंतजार कर रही थी. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. उन्होंने बस मुझे ऑटोग्राफ दे दिया. जब से मैंने पोर्ट्रेट बनाया है तब से मैं इस दिन का इंतजार कर रही थी. मैं कर सकती हूं.' मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. यह एक शानदार अनुभव था.
गुजरात के अहमदाबाद में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिलाज प्राइमरी स्कूल में अपना वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वोट डालना हर किसी की जिम्मेदारी है. मतदाताओं को अपने वोट के अधिकार का उपयोग करना चाहिए और भारत को 'विश्वगुरु' बनाने में अपना योगदान देना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डालने के बाद कहा कि आज तीसरे चरण का चुनाव है. देशवासी ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. इसी जगह पर हम रेगुलर मतदान करते हैं. कल रात को आंध्र से आया हूं. तेलगांना और मध्य प्रदेश जाना है. गर्मी में आपलोग दौड़ रहे हैं. पानी बहुत ज्यादा पीना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला ने लोकसभा चुनाव के के तीसरे चरण के लिए वोट डालने से पहले अमरेली के एक मंदिर में प्रार्थना की. अमरेली लोकसभा सीट से भरतभाई मनुभाई सुतारिया बीजेपी के उम्मीदवार हैं तो वहीं कांग्रेस ने यहां से जेनीबेन थुम्मर को मैदान में उतारा है. राज्य की 25 संसदीय सीटों पर आज मतदान होगा. सूरत से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल अपनी सीट से निर्विरोध चुने गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाल दिया है. इस दौरान पीएम मोदी के साथ अमित शाह भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के गांधीनगर में राजभवन से निकल गए हैं. पीएम मोदी अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालेंगे.
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी अपना वोट डालने के लिए सूरत के मतदान केंद्र पर पहुंचे. बीजेपी ने अपनी राज्य इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल को नवसारी सीट से और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) ने नैषध देसाई को मैदान में उतारा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे, जहां वे अपना वोट डालेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी थोड़ी देर में यहां वोट डालेंगे.
गुजरात में आज कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली , नवसारी, वलसाड पर वोटिंग हो रही है. इस तरह कुल 25 सीटों पर मतदान हो रहा है.
गुजरात की 25 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जीसीपी नीरज कुमार बडगुजर ने कहा है कि सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त कर लिए गए हैं और पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
बैकग्राउंड
Gujarat Lok Sabha Election Voting: गुजरात की 25 लोकसभा सीटों के लिए आज 7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग खत्म हो गई. बीजेपी सूरत सीट पर पहले ही जीत दर्ज कर चुकी है. राज्य में 2024 के चुनाव में अहम मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी और AAP के बीच ही है. गुजरात में एक ही चरण में सभी सीटों पर आज मतदान होना है.
सत्तारूढ़ बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य में 2014 और 2019 की जीत को दोहराने की कोशिश करेगी. प्रधानमंत्री मोदी और शाह गुजरात में गांधीनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले अहमदाबाद शहर के बूथों पर अपना वोट डालेंगे. पीएम मोदी रानिप इलाके में निशान पब्लिक स्कूल में एक बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि शाह शहर के नारनपुरा उप-क्षेत्रीय कार्यालय में मतदान करेंगे.
चुनाव अधिकारियों के अनुसार, 50,788 मतदान केंद्रों पर कुल 4.97 करोड़ लोग, जिनमें 2.56 करोड़ पुरुष, 2.41 करोड़ महिलाएं और 1,534 तीसरे लिंग के लोग शामिल हैं जो मतदान करेंगे. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इनमें शहरी क्षेत्रों में 17,275 और ग्रामीण क्षेत्रों में 33,513 मतदान केंद्र शामिल हैं.
चुनाव आयोग ने कहा कि उसने राज्य में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनावों के लिए 50,960 बैलेट यूनिट (बीयू), 49,140 कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 49,140 वीवीपैट तैनात किए हैं. इसके अलावा, 25 प्रतिशत बीयू और सीयू और 35 प्रतिशत वीवीपैट को स्टैंडबाय पर रखा गया है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई है.
मतदान के दिन लू चलने की संभावना को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त छाया उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि मेडिकल किट, आवश्यक दवाएं और ओआरएस की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
7 मई को जिन 25 सीटों पर मतदान होगा, उनमें से अहमदाबाद (पूर्व) में सबसे अधिक 18 उम्मीदवार हैं. सबसे कम उम्मीदवार बारडोली में हैं, जहां तीन उम्मीदवार हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, नवसारी में सबसे अधिक 22 लाख मतदाता हैं, उसके बाद गांधीनगर और राजकोट में है, जबकि सबसे कम भरूच में हैं.
चुनाव मैदान में प्रमुख उम्मीदवारों में गांधीनगर से केंद्रीय गृह मंत्री शाह, साथ ही उनके कैबिनेट सहयोगी मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रूपाला हैं. रूपाला का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक परेश धनानी से है, जिन्होंने 2002 के विधानसभा चुनावों में उन्हें हराया था. कांग्रेस ने चार मौजूदा और आठ पूर्व विधायकों को मैदान में उतारा है. कांग्रेस 24 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के तहत 'आप' को भावनगर और भरूच सीट मिला है.
ये भी पढ़ें: अमित जेठवा की हत्या मामले में आया कोर्ट का बड़ा फैसला, BJP नेता को राहत
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -