Lok Sabha Election 2024: गुजरात में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को भरूच और भावनगर लोकसभा सीट दी है. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पहले ही भरूच सीट पर उम्मीदवार का एलान कर दिया था. कांग्रेस को आखिरकार आप की मांग माननी पड़ी. चैतर वसावा इस सीट से आप के उम्मीदवार होंगे. भरूच सीट पर अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल और उनके बेटे फैसल पटेल लगातार दावा ठोक रहे थे. 


जैसे ही आप को भरूच सीट देने का एलान किया गया, मुमताज पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर 'नाराजगी' जताई. उन्होंने कहा, "मैं अपने जिला कार्यकर्ताओं से माफी मांगती हूं कि गठबंधन में हम भरूच लोकसभा सीट को सुरक्षित नहीं कर सके. मैं आपकी निशाना को साझा करती हूं. हम लोग संगठित होंगे और फिर से कांग्रेस को एकजुट करेंगे. हम अहमद पटेल की 45 साल की विरासत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे."


Lok Sabha Election: भरूच सीट AAP को देने पर कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक बोले- 'सबसे बातचीत...'


26 लोकसभा सीटों वाले गुजरात में कांग्रेस 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अभी सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. भावनगर सीट से उमेश भाई मकवाना आप के उम्मीदवार होंगे. 


भरूच सीट पर पहले मुमताज पटेल ने चुनाव लड़ने के संके दिए थे. बाद में उनके भाई फैसल पटेल ने दावा किया कि मुमताज चाहती हैं कि वो यहां से चुनाव लड़ें. इस सीट को लेकर दोनों अड़ गए थे लेकिन बाद में मुमताज पटेल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वो पार्टी के फैसले के साथ रहेंगी और खुद को 'सच्चा कांग्रेसी' बताया.


आप कांग्रेस गठबंधन की बड़ी बातें



  • आम आदमी पार्टी दिल्ली में चार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस तीन पर उम्मीदवार उतारेगी.

  • आम आदमी पार्टी गुजरात के भरूच, भावनगर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी.

  • आम आदमी पार्टी, कांग्रेस ने पंजाब में लोकसभा चुनाव अलग-अलग लड़ने का फैसला किया है.

  • कांग्रेस गोवा की दोनों लोकसभा सीट पर और चंडीगढ़ में एकमात्र सीट पर चुनाव लड़ेगी.

  • हरियाणा में कांग्रेस 10 में से नौ लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी, आम आदमी पार्टी कुरूक्षेत्र से चुनाव लड़ेगी.