Gujarat Lok Sabha Election Result 2024 Live: गांधीनगर से चुनाव जीते अमित शाह, 744716 वोटों से हारी कांग्रेस प्रत्याशी सोनल रमनभाई पटेल
Gujarat Lok Sabha Election Result 2024 Live: गुजरात की 26 में से 25 लोकसभा सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है. काउंटिंग से जुड़े अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
LIVE
Background
Lok Sabha Election Result 2024 Live: गुजरात में 25 लोकसभा सीटों के नतीजे आज (4 जून) आने हैं. इसके लिए थोड़ी देर में मतगणना जारी है. यहां 26 सीट हैं लेकिन एक सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी के निर्विरोध जीत लेने पर मतदान नहीं कराए गए थे. वहीं निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक पहले पोस्टल बैलट और फिर आधे घंटे बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी.
गुजरात में कच्छा, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी और वलसाड लोकसभा सीट है. इनमें से सूरत सीट पर मतदान नहीं कराए गए क्योंकि बीजेपी के मुकेश दलाल निर्विरोध जीत गए हैं.
18वीं लोकसभा चुनाव में गुजरात में मतदान में सुस्ती देखी गई. और इस बार 4.38 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. यहां 7 मई को मतदान कराए गए और कुल 60.13 प्रतिशत वोट पड़े. जबकि 2019 में 64.51 फीसदी मतदान हुआ था. यहां सबसे अधिक वोटिंग वलसाड में हुई है जहां बीजेपी के धवल पटेल और कांग्रेस के अनंतभाई पटेल के बीच मुकाबला है. वलसाड में 72.71 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
गुजरात के ये हैं बड़े चेहरे
यहां की हॉट सीट पोरबंदर, राजकोट, गांधीनगर, भरूच, आणंद और भावनगर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर के दो बार के सांसद हैं और तीसरी बार इसी सीट से प्रत्याशी हैं. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस की सोनल पटेल से है. कांग्रेस प्रत्याशी को देखते हुए अमित शाह की फाइट यहां आसान मानी जा रही है. पोरबंदर से केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया जबकि राजकोट से पुरुषोत्तम रूपाला ने चुनाव लड़ा है.
अमित शाह की सीट करीब 60 फीसदी मतदान
अमित शाह की सीट पर 59.80 प्रतिशत वोटिंग हुई है जिसमें पिछले चुनाव के मुकाबले 6.28 प्रतिशत की गिरावट आई है. रूपाला की सीट राजकोट में भी वोट प्रतिशत में साढ़े तीन प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है. पोरबंदर सीट पर भी मतदान बहुत अच्छा नहीं रहा, यहां केवल 51.83 फीसदी मतदान हुआ.
Gujrat Election Result 2024: गांधीनगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की हार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधी नगर से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सोनल रमनभाई पटेल को सात लाख 44 हजार 716 मतों से शिकस्त दी.
Gujrat Lok Sabha Election result 2024: भरूच सीट जीती बीजेपी
भरूच सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनसुखभाई धनजीभाई वसावा चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के चैतरभाई वसावा का 85 हजार 696 वोटों से हराया.
Gujrat Lok Sabha Election Result: मेहसाणा और अहमदाबाद ईस्ट पर भी BJP की जीत
गुजरात में मेहसाणा से हरीभाई पटेल और अहमदाबाद ईस्ट लोकसभा सीट से हसमुखभाई पटेल को चुनाव आयोग ने विजेता घोषित किया.
Gujrat Election Result Live: BJP के दिनेश मकवाना और चूड़ासामा राजेशभाई जीते चुनाव
गुजरात बीजेपी को अभी तक तीन सीटों पर मिली सफलता मिली है. सूरत सीट से एक प्रत्याशी निर्विरोध चुने जाने के बाद अहमदाबाद वेस्ट दिनेशभाई मकवाना और जूनागढ़ से चूड़ासामा राजेशभाई नरनभाई भारी अंतर से चुनाव जीते.
Gujarat Election Result Live: गांधीनगर और नवसारी में रिकॉर्ड जीत के करीब बीजेपी
गुजरात के गांधीनगर से अमित शाह और नवसारी से सीआर पाटिल रिकॉर्ड मतों से जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं. अमित शाह 725757 वोटों से तो पाटिल 742174 वोटों से आगे चल रहे हैं.