Gujarat Lok Sabha Election Result 2024 Live: गांधीनगर से चुनाव जीते अमित शाह, 744716 वोटों से हारी कांग्रेस प्रत्याशी सोनल रमनभाई पटेल

Gujarat Lok Sabha Election Result 2024 Live: गुजरात की 26 में से 25 लोकसभा सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है. काउंटिंग से जुड़े अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 04 Jun 2024 05:31 PM
Gujrat Election Result 2024: गांधीनगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की हार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधी नगर से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सोनल रमनभाई पटेल को सात लाख 44 हजार 716 मतों से शिकस्त दी.

Gujrat Lok Sabha Election result 2024: भरूच सीट जीती बीजेपी 

भरूच सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनसुखभाई धनजीभाई वसावा चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के चैतरभाई वसावा का 85 हजार 696 वोटों से हराया.

Gujrat Lok Sabha Election Result: मेहसाणा और अहमदाबाद ईस्ट पर भी BJP की जीत

गुजरात में मेहसाणा से हरीभाई पटेल और अहमदाबाद ईस्ट लोकसभा सीट से हसमुखभाई पटेल को चुनाव आयोग ने विजेता घोषित किया. 

Gujrat Election Result Live: BJP के दिनेश मकवाना और चूड़ासामा राजेशभाई जीते चुनाव

गुजरात बीजेपी को अभी तक तीन सीटों पर मिली सफलता मिली है. सूरत सीट से एक प्रत्याशी निर्विरोध चुने जाने के बाद अहमदाबाद वेस्ट दिनेशभाई मकवाना और जूनागढ़ से चूड़ासामा राजेशभाई नरनभाई भारी अंतर से चुनाव जीते.

Gujarat Election Result Live: गांधीनगर और नवसारी में रिकॉर्ड जीत के करीब बीजेपी

गुजरात के गांधीनगर से अमित शाह और नवसारी से सीआर पाटिल रिकॉर्ड मतों से जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं. अमित शाह 725757 वोटों से तो पाटिल 742174 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

Gujarat Election Result 2024 Live: बनासकांठा कांग्रेस को निर्णायक बढ़त

गुजरात के बनासकांठा से जीती कांग्रेस प्रत्याशी गेनीबेन नागाजी ठाकोर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ. आरएच चौधरी से 31 हजार 519 वोटों से चुनाव जीत गई हैं.

Gujarat Elections Result 2024: सीआर पाटिल रिकॉर्ड 678035 वोटों से आगे

गुजरात के नवसारी से बीजेपी प्रत्याशी सीआर पाटिल अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के एनबी देसाई से रिकॉर्ड 6,78, 035 वोटों से आगे आगे चल रहे हैं. 

Gujarat Election Result 2024 Live: बनासकांठा से कांग्रेस आगे

गुजरात के बनासकांठा से कांग्रेस प्रत्याशी गेनीबेन नागाजी ठाकोर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की डॉ. आरएच चौधरी से करीब 17 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.

Gujarat Election Result: केंद्र में बनेगी INDIA गठबंधन की सरकार - इसुदान

गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने लोकसभा चुनाव नतीजों पर कहा, "जिस तरह के रुझान आ रहे हैं और 7 से 8 राउंड हो चुके हैं, उससे साफ है कि इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में बन सकती है. एग्जिट पोल शेयर बाजार को प्रभावित करने के लिए लाए गए थे. ताकि चुनाव का खर्च वसूला जा सके. बीजेपी को 200 सीटें मिलेंगी. एनडीए को 225 से 230 सीटें मिलेंगी. ये सिर्फ रुझान हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. शाम 4.30 बजे तक इंडिया गठबंधन सरकार बनाने की स्थिति में होगा. एनडीए के कुछ सहयोगी इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकते हैं."


 





Gujrat Election Result Result: गांधीनगर से अमित शाह ही जीत तय 

केंद्रीय गृह मंत्री और गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह 4,88,250 वोटों से आगे चल रहे हैं. अमित शाह को अभी तक 6 लाख 56 हजार 915 वोट मिले हैं. 





Gujrat Lok Sabha Election Result Live: बनासकांठा से कांग्रेस आगे 

गुजरात के बनासकांठा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गनीबेन नागाजी ठाकोर ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. आरएच चौधरी से बढ़त बनाने में कामयाब हुई हैं. वह बीजेपी प्रत्याशी से 239 वोटों से आगे हैं.

Gujrat Election Result 2024 Live: पाटन सीट पर कांग्रेस को जीत की उम्मीद

गुजरात लोकसभा चुनाव में बीजेपी का जलवा बरकरार है. इसके बावजूद एकमात्र पाटन संसदीय सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी चंदनजी तालाजी ठाकोर अभी तक 1,13,088 वोट हासिल कर अपने विरोधी बीजेपी के डीबी  शंकरजी पर 12,027 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

Gujrat Election Result 2024: अमित शाह 7311 मतों से आगे 

केंद्रीय गृह मंत्री और गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अमित शाह 7311 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.


 





Gujrat Election Result 2024: गुजरात में कांग्रेस के चार प्रत्याशी को लीड

गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीटों का रुझान सामने आ गया है. 22 सीटों पर बीजेपी तो चार सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं.

Gujrat Lok Sabha Election Results 2024: बीजेपी प्रत्याशी 23 सीटों पर आगे 

गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से 23 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. जबकि तीन सीटों पर इंडिया गठबंधन के आगे लीड बनाए हुए  हैं.

Gujrat Election Result Live: भरूच से चैतर वसासा को बढ़त

केंद्रीय चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक गुजरात की भरूच सीट पर आम आदमी पार्टी के चैतर वसावा 720 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

Gujrat Election Result Live: कांग्रेस चार सीटों पर आगे 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह प्रांत गुजरात में 22 सीटों पर रुझान आग गया है. अभी तक मतगणना से मिले संकेतों के अनुसार सभी सीटों पर बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी चार सीटों पर आगे हैं. 

Gujrat Election Result Live: दो सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी आगे

गुजरात की 25 सीटों पर मतगणना में से दो सीटों का पहला रुझान आ गया है. दोनों सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. 

Gujarat Lok Sabha Election Results: आणंद में खुला स्ट्रांग रूम

गुजरात में मतगणना से पहले आणंद जिले में चुनाव अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम खोला. वोटों की काउंटिग आठ बजे शुरू होगी.

Gujarat Election Results: आज 266 उम्मीदवारों के तकदीर का  होगा फैसला 

गुजरात लोकसभा चुनाव के लिए 25 सीटों के लिए 266 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतगणना के साथ ही आज उनके तकदीर का भी फैसला हो जाएगा. सूरत सीट बीजेपी निर्विरोध जीत चुकी है. 

Gujarat Election Results: बीजेपी के सामने परिणाम दोहराने की चुनौती

गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान का आज वोटों की गिनती के बाद चुनाव परिणाम आएगा. वोटों क गिनती आठ बजे शुरू होगी. प्रदेश में बीजेपी के सामने साल 2019 के परिणामों को दोहराने की चुनौती है. 

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election Result 2024 Live: गुजरात में 25 लोकसभा सीटों के नतीजे आज (4 जून) आने हैं. इसके लिए थोड़ी देर में मतगणना जारी है. यहां 26 सीट हैं लेकिन एक सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी के निर्विरोध जीत लेने पर मतदान नहीं कराए गए थे. वहीं निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक पहले पोस्टल बैलट और फिर आधे घंटे बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी. 


गुजरात में कच्छा, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी और वलसाड लोकसभा सीट है. इनमें से सूरत सीट पर मतदान नहीं कराए गए क्योंकि बीजेपी के मुकेश दलाल निर्विरोध जीत गए हैं.


18वीं लोकसभा चुनाव में गुजरात में मतदान में सुस्ती देखी गई. और इस बार 4.38 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. यहां 7 मई को मतदान कराए गए और कुल 60.13 प्रतिशत वोट पड़े. जबकि 2019 में 64.51 फीसदी मतदान हुआ था. यहां सबसे अधिक वोटिंग वलसाड में हुई है जहां बीजेपी के धवल पटेल और कांग्रेस के अनंतभाई पटेल के बीच मुकाबला है. वलसाड में 72.71 प्रतिशत वोटिंग हुई है.


गुजरात के ये हैं बड़े चेहरे
यहां  की हॉट सीट पोरबंदर, राजकोट, गांधीनगर, भरूच, आणंद और भावनगर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर के दो बार के सांसद हैं और तीसरी बार इसी सीट से प्रत्याशी हैं. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस की सोनल पटेल से है. कांग्रेस प्रत्याशी को देखते हुए अमित शाह की फाइट यहां आसान मानी जा रही है. पोरबंदर से केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया जबकि राजकोट से पुरुषोत्तम रूपाला ने चुनाव लड़ा है. 


अमित शाह की सीट करीब 60 फीसदी मतदान
अमित शाह की सीट पर 59.80 प्रतिशत वोटिंग हुई है जिसमें पिछले चुनाव के मुकाबले 6.28 प्रतिशत की गिरावट आई है. रूपाला की सीट राजकोट में भी वोट प्रतिशत में साढ़े तीन प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है. पोरबंदर सीट पर भी मतदान बहुत अच्छा नहीं रहा, यहां केवल 51.83 फीसदी मतदान हुआ.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.