Gujarat Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर आज मतदान किया गया. वहीं लोकतंत्र के इस महापर्व पर गुजरात के नाडियाद में एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई, जहां एक युवक ने वोटिंग की मिसाल पेश की है.
अंकित सोनी नाम के इस युवक ने अपने पैर के अंगूठे पर ही स्याही लगवाई, साथ ही इसी के जरिए अपने मत का भी प्रयोग किया. दरअसल, एक हादसे में अंकित ने अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे. बावजूद इसके उन्होंने मतदान किया बल्कि हाथ नहीं होने के बावजूद पैर पर स्याही लगवाई.
समाचार एजेंसी एएनआई ने अंकित सोनी का वीडियो शेयर किया, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं वोट डालने के बाद अंकित ने आम नागरिकों से वोट का महत्व समझने और मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए. उनके इस जज्बे की हर तरफ तारीफ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक करीब 20 साल पहले अंकित सोनी के दोनों हाथ बिजली के झटके का शिकार हो गए थे. इसके बावजूद अंकित ने अपनी पढ़ाई पूरी की और ग्रेजुएशन तक पहुंचे. वहीं आजकल अंकित एक कंपनी में जॉब भी कर रहे हैं.
बता दें कि गुजरात की 25 सीटों पर आज मतदान हुआ जबकि सूरत की सीट पर बीजेपी सांसद को पहले ही निर्विरोध सांसद चुने जाने के बाद यहां वोटिंग नहीं हुई. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी पी. भारती शुरुआती मतदाताओं में शामिल रहे.
ये भी पढ़ें