Gujarat Lok Sabah Election Result 2024: गुजरात में बीजेपी इस बार हैट्रिक की उम्मीद कर रही थी लेकिन उसकी उम्मीदों पर कांग्रेस ने पानी फेर दिया जिसकी गेनीबेन ठाकोर (Geniben Thakor) ने बनासकांठा से चुनाव जीत लिया है. बीजेपी ने यूं तो 25 सीटें जीती हैं लेकिन एकमात्र बनासकाठा सीट ही वह नहीं जीत पाई. बनासकाठा में रेखाबेन चौधरी को बीजेपी ने टिकट दिया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
बीजेपी ने देशभर में कई सीटों पर अपने प्रत्याशी बदले हैं. इसका खामियाजा भी उसे भुगतना पड़ा है. बनासकाठा सीट पर भी बीजेपी को उसका खामियाजा भुगतना पड़ा जहां उसने पिछले चुनाव में निर्वाचित हुए परबत भाई पटेल को बनासकांठा से टिकट नहीं दिया और रेखाबेन को मैदान में उतारा. रेखाबेन 30406 वोटों के अंतर से हार गई. गेनीबेन ठाकुर को 671883 वोट मिले हैं जबकि रेखा चौधरी ने 641477 वोट हासिल किए.
कौन हैं गनीबेन, क्यों आई थीं चर्चा में?
48 वर्षीय गेनीबेन ठाकुर विधायक रह चुकी हैं. 2022 और 2017 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुई थीं. उन्होंने 2017 का चुनाव 6655 वोटों के अतंर से चुनाव जीता था. इससे पहले 2012 में भी उन्होंने चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. गेनीबेन तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने ठाकुर समुदाय की अविवाहित लड़कियों को फोन से दूर रहने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि लड़कियों को फोन से दूर रहना चाहिए और पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा था कि अविवाहित लड़कियों के फोन पर इस्तेमाल पर बैन लगाने में कुछ गलत नहीं है.
कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी के खाते में गई है यह सीट
अब बनासकांठा सीट की बात करें तो यह सीट कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस जीतती आ रही है. 1991 में यह सीट बीजेपी ने जीती ती अगले चुनाव में 1996 में यह सीट कांग्रेस के खाते में गई. फिर 1998 और 1999 में बीजेपी के प्रत्याशी को जीत मिली. 2004 और 2009 में कांग्रेस के प्रत्याशी जीते. 2013 उपचुनाव में बीजेपी जीती. 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में जीत को बरकरार रखा. हालांकि 2024 में यह सीट उसके हाथ से फिसल गई और हैट्रिक मारना सपना बनकर रह गया.
ये भी पढ़ें- Gujarat Election Result 2024: गुजरात में BJP का दबदबा बरकरार, कांग्रेस को भी मिली जीत, किस सीट से किसने मारी बाजी?