सूरत में जिस कांग्रेस उम्मीदवार का खारिज हुआ नामांकन अब BJP में होंगे शामिल? मामले में दिलचस्प मोड़
Surat Lok Sabha Elections: गुजरात में सूरत सीट से लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल ने जीत दर्ज कर ली है. इससे सीट से हारे कांग्रेस प्रत्याशी निलेश कुंभानी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
Gujarat Lok Sabha Elections 2024 Results: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले सूरत के नतीजे ने सभी को चौंका दिया है. गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से एक विज्ञप्ति में कहा गया कि सूरत लोकसभा सीट पर नौ योग्य उम्मीदवारों में से आठ के पहले दिन मैदान से हटने के बाद, सत्तारूढ़ बीजेपी के मुकेश दलाल को विजेता घोषित किया गया है.
बीजेपी में शामिल होंगे निलेश कुंभानी?
गुजरात की सूरत सीट से कांग्रेस को झटका लगने के बाद अब खबर है कि बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़े निलेश कुंभानी अब बीजेपी में ही शामिल हो सकते हैं. कुंभानी इस सप्ताह के अंत तक या उसके बाद भाजपा में शामिल होंगे. दूसरी ओर, कांग्रेस कुंभानी के मुद्दे पर कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है. जानकारी सामने आई है कि बीजेपी ने नीलेश कुंभानी को बीजेपी में शामिल करने की तैयारी पूरी कर ली है.
सूरत सीट से बीजेपी उम्मीदवार की जीत
सूरत सीट से चुनाव जितने के बाद मुकेश दलाल को सांसद के तौर पर प्रमाणपत्र दे दिया गया है. मुकेश दलाल चुनाव से पहले सूरत के सांसद बन गए हैं. चुनाव अधिकारी ने मुकेश दलाल को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया है. हालांकि इसे लेकर विपक्ष ने बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा है.
सीएम भूपेंद्र पटेल ने दी बधाई
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "सूरत लोकसभा सीट के उम्मीदवार मुकेशभाई दलाल को निर्विरोध निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. यह लोकसभा चुनाव में गुजरात समेत पूरे भारत में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत की शुरुआत है."
12 से 19 अप्रैल के बीच 26 लोकसभा सीटों के लिए कुल 433 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म जमा किए. इसके अलावा, पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 37 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया. 20 और 21 अप्रैल को हुई जांच प्रक्रिया के दौरान 105 लोकसभा उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्म खारिज कर दिए गए, जिससे यह संख्या घटकर 328 हो गई.
ये भी पढ़ें: Gujarat Lok Sabha Election 2024: सूरत में BJP की निर्विरोध जीत पर मुमताज पटेल का निशाना, 'NOTA किसलिए है?'