Gujarat Lok Sabha Election 2024 Date: गुजरात में कब और कितने चरणों में होंगे चुनाव? चुनाव आयोग ने की तारीखों की घोषणा, जानें सबकुछ
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Schedule: गुजरात में लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान हो गया है. गुजरात में कितने चरणों में चुनाव होंगे और कब चुनाव होंगे, इसकी भी घोषणा हो गई है.
![Gujarat Lok Sabha Election 2024 Date: गुजरात में कब और कितने चरणों में होंगे चुनाव? चुनाव आयोग ने की तारीखों की घोषणा, जानें सबकुछ Gujarat Lok Sabha Polls 2024 Dates Announced Gujarat General Election Full Schedule Voting Counting Result Gujarat Lok Sabha Election 2024 Date: गुजरात में कब और कितने चरणों में होंगे चुनाव? चुनाव आयोग ने की तारीखों की घोषणा, जानें सबकुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/16/624ce6170ccf4957cb138b1db43f390c1710566127375359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Lok Sabha Election 2024 Date: चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी. गुजरात में लोकसभा चुनाव 19 अप्रेल को होगा. इस बार चुनाव एक फेज में संपन्न कराए जाएंगे. गुजरात में पहले चरण में वोटिंग होगी.
गुजरात में पिछला लोकसभा चुनाव किसने जीता?
गुजरात में कुल 26 लोकसभा क्षेत्र हैं. इस चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस (आईएनसी) और कई अन्य क्षेत्रीय दलों ने चुनाव लड़ा था. गुजरात में बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप किया था. बीजेपी ने राज्य की सभी 26 सीटें जीतकर बड़ी विजेता के रूप में उभरी थी. दूसरी ओर, कांग्रेस राज्य में कोई भी सीट नहीं जीत पाई थी. एक प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी होने के बावजूद, कांग्रेस गुजरात के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में जीत हासिल करने में असमर्थ रही. जहां तक आम आदमी पार्टी (आप) की बात है तो उसे 2019 के लोकसभा चुनाव में गुजरात में कोई सीट नहीं मिली थी.
देश में कब हुआ था पिछला लोकसभा चुनाव?
पिछला लोकसभा चुनाव 2019 में हुआ था. इसकी घोषणा 10 मार्च 2019 को की गई थी. चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होने वाले सात चरणों में आयोजित किए गए थे. मतगणना 23 मई को हुई थी.
बीजेपी कर पायेगी '400 पार'
बीजेपी का लक्ष्य राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए 400 सीटें और पूरी तरह से भगवा पार्टी के लिए 370 सीटें हासिल करना है. वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में विपक्षी दल 'इंडिया' गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ रहा है. कई राज्यों में वैसे तो 'इंडिया' गठबंधन और NDA ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. लेकिन कई ऐसे राज्य भी हैं जहां सीट शेयरिंग पर पेंच फंसा हुआ है.
गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल हैं. उन्होंने 12 दिसंबर, 2022 को गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने मेमनगर नगर पालिका में एक सदस्य के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की और 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों में घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र (अहमदाबाद) से विधायक के रूप में चुने गए.
ये भी पढ़ें: Elections 2024: 'गुजरात की वजह से हमारी पार्टी को...', सीएम केजरीवाल ने BJP के गढ़ में फूंका चुनावी बिगुल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)