Vadodara Lok Sabha Election Date: चुनाव आयोग ने 16 मार्च को देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसी के साथ गुजरात में भी वोटिंग और काउंटिंग की डेट फाइनल हो गई है. गुजरात में एक चरण में 7 मई को वोटिंग होगी और 4 जून 2024 को मतगणना के साथ उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. वहीं, पीएम मोदी की सीट रही वडोदरा में भी सात मई को वोट डाले जाएंगे.
जानकारी के लिए बता दें कि, गुजरात में नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख 12 अप्रैल 2024 होगी. वहीं, उम्मीदवार अपना नामांकन 19 अप्रैल तक दाखिल कर सकते हैं. इसके बाद 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नाम वापसी की अंतिम तारीक 22 अप्रैल 2024 होगी. मतदान 7 मई 2024 को होने हैं और परिणाम की घोषणा 4 जून 2024 को की जाएगी. चुनाव का समापन 6 जून 2024 से पहले किया जाएगा.
पीएम मोदी ने वडोडदरा से हासिल की थी जीत
जानकारी के लिए बता दें कि वडोदरा सीट पर बतौर लोकसभा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने 570128 वोटों से जीत हासिल की थी. उन्हें वडोदरा में पड़े कुल 11.63 लाख वोटों में से 8 लाख 45 हजार 464 वोट मिले थे. कांग्रेस के उम्मीदवार मधुसूदन मिस्त्री को 2 लाख 75 हजार 336 वोट मिले थे.
वडोदरा में साल 2014 के परिणाम
वहीं, 2014 लोकसभा चुनाव में वडोदरा की सीट पर 70.57 फीसदी वोटिंग हुई थी. 2009 में इस सीट पर बीजेपी ने ही चुनाव जीता था. 2009 में बीजेपी के बाबू शुक्ला यहां से चुनाव जीते थे.
वडोदरा लोकसभा सीट साल 1998 से बीजेपी का गढ़ रही है. 1998 से साल 2009 तक यहां सेस जयाबेन ठक्कर सांसद रहीं. 2009 से 2014 तक बालकृष्ण शुक्ला ने जीत हासिल की. इसके बाद साल 2014 में नरेंद्र मोदी यहां से खड़े हुए और सांसद बने. इसके बाद प्रधानमंत्री चुने गए. इसके बाद रंजनाबेन भट्ट यहां से सांसद बनीं. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इस बार भी बीजेपी ने रंजना भट्ट को ही टिकट दिया है.