Gujarat Loot Case: राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मंगलवार को गुजरात में ट्रेन लूट के एक बड़े मामले में सेना के एक रिटायर्ड जवान को गिरफ्तार कर लिया. वह पिछले चार साल से फरार था. वडोदरा जीआरपी ने कोर्ट वारंट जारी किया और महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के बरसी गांव के निवासी विष्णु उर्फ मेजर किशन ढोलवे को गिरफ्तार किया, जिसके तीन अन्य सह-आरोपियों को 2018 में गहन जांच में जीआरपी ने गिरफ्तार किया था.
क्या है पूरा मामला?
26 सितंबर, 2018 को, आणंद रेलवे पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा था कि 13 सितंबर, 2018 को पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में सोते समय किसी ने उसका 2.13 करोड़ रुपये के सोने के आभूषणों से भरा बैग चुरा लिया था. सुभाष यशवंत जादव, पंडित अर्जुन पवार और रमेश उर्फ गोटिया शिवाजी जादव को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया और डेढ़ महीने के भीतर 1.76 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया, जबकि ढोलवे पिछले चार साल से गिरफ्तार होने से बच रहा था. आणंद की सक्षम अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था.
साबरमती जेल से मोबाइल फोन बरामद किया गया
रानिप पुलिस ने साबरमती जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे दो कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, दोनों ने अपने बाएं पैर से मोबाइल को बांध रखा था. इस मामले को लेकर प्रभारी जेलर जयंती प्रजापति द्वारा रानिप पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. प्रजापति ने अपनी शिकायत में कहा है कि नए जेल में औचक दौरे की योजना बनाई गई थी, जो पुरानी जेल के पास था.
Gujarat News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- भारत आज भी सांस्कृतिक गुलामी का शिकार है