Lumpy Skin Disease Symptoms: गुजरात (Gujarat) में लम्पी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease) के कारण पंजीकृत मवेशियों की मौत 2,633 हो गई है क्योंकि सोमवार को वायरस के कारण 131 और जानवरों की मौत हो गई. राज्य सरकार द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, लम्पी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease) ने राज्य के 22 जिलों में 72,893 मवेशियों को संक्रमित किया है, जिनमें से 51,878 ठीक हो चुके हैं. राज्य सरकार अब तक 28.33 लाख मवेशियों का टीकाकरण कर चुकी है.


बनासकांठा में एलएसडी के सबसे ज्यादा मामले
गुजरात (Gujarat) में इस बीमारी से 3,200 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं, जहां अनुमानित रूप से दो करोड़ गाय और भैंस हैं. इस वायरस के गुजरात (Gujarat) के गांव को अपनी चपेट में ले लिया है. लम्पी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease) के सबसे ज्यादा मामले बनासकांठा जिले से सामने आए हैं जहां 1,086 मामले दर्ज किए गए. जिले में सोमवार को भी 17 मवेशियों की मौत हुई.


Gujarat Politics: बीजेपी नेता विश्व आदिवासी दिवस पर इन इलाकों का करेंगे दौरा, मंत्री नरेश पटेल ने आप पर साधा निशाना


कच्छ में एलएसडी से सबसे अधिक मवेशियों की मौत
सबसे ज्यादा मवेशियों की मौत कच्छ (Kutch) में हुई जहां एक ही दिन में 70 मवेशियों की मौत हुई. कच्छ (Kutch) में सोमवार को एलएसडी के 44 नए मामले सामने आए. राज्य सरकार ने तेजी से फैल रहे संक्रमण से लड़ने के लिए मवेशियों के लिए जिला स्तर पर 44.84 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक आवंटित की हैं.


एलएसडी को रोकने के लिए टीकाकरण पर जोर
देश में मवेशियों को प्रभावित करने वाले लम्पी स्किन डिजीज (एलएसडी) से निपटने के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने कुछ दिन पहले गुजरात समेत कई राज्यों को गॉटपॉक्स के टीके की 28 लाख खुराकें दी है. एनडीडीबी के अध्यक्ष मीनेश शाह ने आणंद में बोर्ड मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि, “हमारे पास इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड नामक एक सहायक कंपनी है, जो वैक्सीन बनाती है. हमने पिछले 15 दिनों में 28 लाख गॉटपॉक्स वैक्सीन खुराक की आपूर्ति कराई है, जिसमें गुजरात के लिए 10 लाख टीके की खुराक शामिल हैं.”


ये भी पढ़ें:


12th DefExpo: गांधीनगर में 18 से 22 अक्टूबर को डेफएक्सपो का होगा आयोजन, कई विदेशी कंपनियां लेंगी भाग