Lumpy Skin Disease Symptoms: खेड़ा लम्पी स्किन डिजीज (एलएसडी) से प्रभावित होने वाला 23वां जिला बन गया, जिसमें मंगलवार को 149 मवेशियों की मौत हो गई और राज्य में कुल मौतों की संख्या 2,782 हो गई. मंगलवार को दर्ज 67 मवेशियों की मौत के साथ कच्छ सबसे ज्यादा प्रभावित है. भावनगर में 20 मौतें हुई, राजकोट में 19 मौतें हुई, सुरेंद्रनगर में 11 मौतें और बनासकांठा में 11 मौतें हुई. बनासकांठा में दुधारू पशुओं की संख्या सबसे ज्यादा है. बनासकांठा में कुल 1,076 नए एलएसडी मामलों की जानकारी मिली है. ये संख्या सभी जिलों में सबसे अधिक है. देवभूमि द्वारका और राजकोट में एलएसडी के क्रमशः 241 और 168 नए मामले सामने आए.


गुजरात में एलएसडी के कितने मामले आए
कुल मिलाकर, राज्य ने मंगलवार को 2,517 नए मामले दर्ज किए क्योंकि वायरस 134 नए गांवों में फैल गया है. अब तक 74,400 से अधिक मवेशी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 53,453 बीमारी से उबर चुके हैं. राज्य सरकार अब तक 30.61 लाख मवेशियों का टीकाकरण कर चुकी है, जिसमें मंगलवार को 2.27 लाख मवेशी शामिल हैं. वर्तमान में गुजरात में टीके की 17.38 लाख से अधिक खुराक रिजर्व में हैं.


Valsad News: पुलिस से बचने के लिए शराब तस्कर ने उठाया ये खौफनाक कदम, सड़क पर मवेशियों को रौंदा, एक गिरफ्तार


एलएसडी के बीते दिनों के आंकड़े
गुजरात में बीते दिनों लम्पी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease) से मृत मवेशियों की संख्या 2,633 थी, क्योंकि सोमवार को वायरस के कारण 131 और जानवरों की मौत हो गई थी. राज्य सरकार द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार लम्पी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease) ने राज्य के 22 जिलों में 72,893 मवेशियों को संक्रमित किया था, जिनमें से 51,878 ठीक हो चुके थे. राज्य सरकार अब तक 28.33 लाख मवेशियों का टीकाकरण कर चुकी है.


ये भी पढ़ें:


Arvind Kejriwal Gujarat Visit: आज गुजरात आएंगे सीएम अरविंद केजरीवाल, चुनाव से पहले एक और योजना का करेंगे एलान