Gujarat Accident News: गुजरात के डांग में घाटी में गिरी बस, 2 बच्चों की मौत, कई लोग घायल
Dang Bus Accident: ये बस हादसा गुजरात के सापुतारा घाटी में हुआ है. बस हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लग्जरी बस सूरत से पर्यटकों को लेकर आ रही थी
Bus Accident In Gujarat: गुजरात के डांग में रविवार (7 जुलाई) को बड़ा हादसा हुआ है. यहां हाईवे पर बस पलटने से 2 बच्चों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 64 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को आहवा और सापुतारा के अस्पताल में इलाज के ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि ये हादसा सापुतारा घाटी में हुआ है. ओवरटेक करने के चक्कर में ये हादसा हुआ है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक डांग जिले में रविवार को 65 यात्रियों को ले जा रही एक बस राजमार्ग पर सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए पलट गई, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि यह दुर्घटना पहाड़ी शहर सापूतारा से लगभग 2 किमी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम करीब 5 बजे हुई.
गुजरात के डांग में पर्यटकों से भरी बस पलटी
जानकारी के मुताबिक लग्जरी बस सूरत से पर्यटकों को लेकर आ रही थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे सापुतारा घूमने गए थे और वापस लौट रहे थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद सापुतारा पुलिस और 108 की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई थी. घायल लोगों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. कुछ का इलाज निजी अस्पताल में भी किया जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि तीन यात्रियों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और अन्य घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि बस एक अन्य गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश में सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए पलट गई.
ये भी पढ़ें:
सूरत में ढही बहुमंजिला इमारत में 7 लोगों की गई जान, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, मलबे से निकाले गए शव