Vadodara Crocodile Viral Video: गुजरात के वडोदरा शहर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो लड़के स्कूटी पर एक मगरमच्छ को लेकर कही जा रहे हैं. बता दें वडोदरा में 27 अगस्त से 29 अगस्त के बीच भारी बारिश के कारण विश्वामित्री नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद 24 मगरमच्छ बाढ़ के पानी के साथ बहकर रिहायशी इलाकों में पहुंच गए थे. 


विश्वामित्री नदी के कई मगरमच्छ वडोदरा शहर में घुस गए हैं. ऐसे में उनके कई सारे वीडियो भी देखने को मिल रहे हैं. इनमें से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक मगरमच्छ को एक्टिवा से ले जा रहे हैं.


ऐसे में यह नजारा किसी ने अपने फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वहीं अब मगरमच्छ की एक्टिवा सवारी का यह वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक मगरमच्छ का रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंपने जा रहे थे.





विश्वामित्री नदी में लगभग 440 मगरमच्छ हैं
वहीं वडोदरा रेंज के वन अधिकारी करण सिंह राजपूत के मुताबिक, विश्वामित्री नदी में लगभग 440 मगरमच्छ रहते हैं, जिनमें से कई अजवा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण आई बाढ़ के दौरान बहकर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं. राजपूत ने कहा कि “इन तीन दिनों के दौरान हमने 24 मगरमच्छ के अलावा 75 अन्य जानवरों को भी बचाया है.


इनमें सांप, कोबरा, लगभग 40 किलोग्राम वजन वाले पांच बड़े कछुए और एक साही शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सबसे छोटा मगरमच्छ जिसे हमने बचाया वह दो फुट लंबा है. जबकि सबसे बड़े मगरमच्छ की लंबाई 14 फुट है.



ये भी पढ़ें: गुजरात के गोधरा में चोरी के शक में युवक को कार के बोनट से बांधकर घुमाया, Video Viral होने के बाद मामला दर्ज