Gujarat Medical Strike: गुजरात में लंबे समय से मांग पूरी न होने को लेकर लगभग 10,000 मेडिकल टीचर हड़ताल पर चले गए हैं. टीचर्स के हड़ताल पर जाने की वजह से सोमवार को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में करीब 100 सर्जरी रद्द कर दी गईं. इसी बीच आयुष डॉक्टरों ने भी लंबित एनपीए मुद्दों को लेकर मंगलवार से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है.
धरना समाप्त न होने से पढ़ाई होगी प्रभावित
आज करीब 650 मेडिकल टीचर्स बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर में इकठ्ठा हुए जहां उन्होंने काली पट्टी बांधी और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें कि पीजी मेडिकल छात्रों की थ्योरी परीक्षा चल रही है. कुछ दिनों में प्रैक्टिकल भी होंगे. यदि धरना समाप्त नहीं किया गया तो इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी.
Gujarat Crime: सेलफोन चोरी कर लाखों का चूना लगाता था यह शख्स, अब पुलिस की गिरफ्त में
'समाधान के बिना पीछे नहीं हटेंगे'
गुजरात मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (जीएमटीए) के डॉ रजनीश पटेल ने कहा, “हमारी मांगें लंबे समय से विचाराधीन थीं. हमने पिछले दो सालों में 4-5 बार हड़ताल पर जाने का फैसला किया था. उस समय, मंत्रियों और अधिकारियों की अपील और कोविड की स्थिति के कारण, हमने हड़ताल वापस ले ली थी. हालांकि, अब हम समाधान के बिना पीछे नहीं हटेंगे."
एक अन्य प्रोफेसर ने कहा कि पहले की हड़तालों के दौरान, प्रदीपसिंह जडेजा, रुशिकेश पटेल और अन्य मंत्रियों ने अधिसूचना जारी की थी, समितियों का गठन किया था. हालांकि किसी ने भी हमारी चिंताओं को दूर नहीं किया. प्रोफेसर ने कहा कि यह सरकार झूठे वादे करती है और इसलिए हमने इस बार इनमें से किसी भी व्यक्ति को नहीं सुनने का फैसला किया है.
Gujarat News: अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के दौरे के बाद आप को झटका, पार्टी के 150 सदस्य बीजेपी में शामिल