Gujarat Politics: बीजेपी इन दिनों राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान चला रही है लेकिन उसका यह अभियान गुजरात (Gujarat) में विवादों में पड़ गया है. आरोप है कि स्कूली बच्चों तक को सदस्यता दिला दी गई है. वहीं, ऐसे आरोप भी लगाए जा रहे हैं कि लोगों को बिना बताए ही उन्हें सदस्य बना दिया जा रहा है और बीजेपी ज्वाइन करने से जुड़े 'बधाई संदेश' मोबाइल पर आ रहे हैं. 


'द हिंदू' की रिपोर्ट के मुताबिक भावनगर में स्थानीय नेता 100 सदस्य जोड़ने के लिए 500 रुपये भी ऑफर कर रहे हैं. इस बीच एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने आरोप लगाया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने उनसे मोबाइल नंबर मांगकर बीजेपी सदस्य के रूप में उनका पंजीयन कर दिया. 


स्वास्थ केंद्र पर महिला से धोखाधड़ी
महिला ने बताया कि बीते बुधवार को प्रकाशबेन और उनके पति इंजेक्शन लेने के लिए विसनगर के एक सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में गए.  एक स्टाफ सदस्य ने मोबाइल नंबर पूछा और फिर मोबाइल पर आए ओटीपी को शेयर करने के लिए कहा और जैसे ओटीसी शेयर किया. प्रकाशबेन के मोबाइल पर बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करने का बधाई संदेश आ गया. प्रकाशबेन ने इस तरह बिना बताए बीजेपी सदस्य बनाए जाने पर आपत्ति जताई है. 


नियम का हवाला देकर धोखे से मांगा ओटीपी
प्रकाशबेन ने इसकी शिकायत आरएमओ से की और इसका वीडियो भी  रिकॉर्ड कर लिया. महिला ने पूछा कि बिना उनकी इजाजत के उन्हें बीजेपी का सदस्य क्यों बनाया गया. उधर, महिला के पति विकुंभ दरबार ने कहा, '' मैं और मेरी पत्नी एंटी रेबीज इंजेक्शन के लिए विसनगर सिविल अस्पताल गए क्योंकि उन्हें एक कुत्ते ने काट लिया था, हमें इंजेक्शन लेने के लिए एक ओटीपी शेयर करने के लिए कहा गया.  मैंने पूछा कि इसकी क्या जरूरत है तो कहा गया कि यदि आप इंजेक्शन चाहते हैं, तो आपको ओटीपी देना होगा. जब मैंने इस नियम पर सवाल उठाया, तो उन्होंने दावा किया कि यह नया नियम है.'' 


विकुंभ ने यह अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने धोखे से सदस्यता ग्रहण कराई वह थर्ड पार्टी स्टाफ है और ठेके पर काम करता है. वहीं, भावनगर में एक स्थानीय बीजेपी नेता का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह यह कहते सुना जा रहा है कि जो 100 नया सदस्य बनाएगा उसे 500 रुपये पुरस्कार मिलेंगे. 


स्कूल ने सफाई में दी यह दलील
ऐसी एक घटना सुरेंद्रनगर में हुई है जहां एडेड स्कूल के बच्चों से कहा गया कि वे बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करें. यहां के कुमारी एमआर गार्डी विद्यालय के स्टूडंट्स को सदस्यता दिलाई गई है. उन बच्चों के माता-पिता का फोन मंगवाकर उन्हें सदस्यता दिलाई गई है. इसकी जानकारी सामने आने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. हालांकि स्कूल की ओऱ से सफाई में कहा गया है कि राशन कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए मोबाइल फोन लाने के लिए कहा गया था. हो सकता है कि बच्चे खुद ही बीजेपी से जुड़ गए हों. 


ये भी पढ़ें- Watch: ICU में चप्पल उतारने को कहा तो भड़क गए मरीज के परिजन, डॉक्टर के साथ की मारपीट