'लव जिहाद के आरोपियों को सड़कों पर घुमाया जाएगा', गुजरात के मंत्री हर्ष संघवी का बुलडोजर पर भी बड़ा बयान
Gujarat News: गुजरात सरकार ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई को जायज ठहराया है. गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि इस कार्रवाई से जनता खुश है और विपक्षी दल परेशान हैं.

Gujarat Latest News: गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी (Harsh Sanghavi) ने राज्य में असामाजिक तत्वों के खिलाफ चल रही 'बुलडोजर कार्रवाई' को पूरी तरह उचित ठहराया है. उन्होंने बुधवार (19 मार्च) को कहा कि इस तरह की कार्रवाई से आम जनता खुश है, जबकि केवल विपक्षी दल ही इससे परेशान नजर आ रहे हैं.
राज्य विधानसभा में कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए संघवी ने 'लव जिहाद' में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सड़कों पर घुमाया जाएगा ताकि जनता को उनके कृत्यों की सच्चाई पता चले.
बड़े अपराधी पर नहीं हो रही कार्रवाई- कांग्रेस
कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार केवल छोटे अपराधियों पर ही सख्त कार्रवाई कर रही है, जबकि 'खनन माफियाओं और भू-माफियाओं' पर कोई असर नहीं पड़ा है. इस पर संघवी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, "जब गुजरात पुलिस सरकारी जमीन पर बनी अवैध इमारतों को गिराती है, तो विपक्ष का सुर बदल जाता है. उन्हें इन असामाजिक तत्वों की चिंता होती है, जबकि जनता इस कार्रवाई से खुश है."
संघवी अहमदाबाद पुलिस द्वारा 14 मार्च को वस्त्राल क्षेत्र में दंगा करने और राहगीरों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 14 लोगों में से छह के अवैध मकानों को ध्वस्त करने का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह जरूरी कदम उठाए गए हैं.
जारी रहेगी बुलडोजर नीति- हर्ष संघवी
उन्होंने यह भी कहा, "मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में 'बुलडोजर नीति' उन असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी, जो दूसरे राज्यों से आकर गुजरात में हिंसा और उपद्रव फैलाते हैं. सरकार अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शने वाली नहीं है."
गृह राज्य मंत्री के इस बयान के बाद गुजरात में सरकार की 'बुलडोजर कार्रवाई' को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो सकती है.
ये भी पढ़ें - Sunita Williams Return: कहानी अंतरिक्ष की मुसाफिर सुनीता विलियम्स की, जब बचपन में हाथ में पकड़ लिया था सांप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
