Gujarat News: गुजरात के मंत्री हर्ष संघवी ने गुरूवार को आम आदमी पार्टी (आप) और उसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर राज्य के पुलिसकर्मियों को वेतन वृद्धि देने के बीजेपी सरकार के प्रयासों को विफल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. संघवी का यह बयान ऐसे समय आया है, जब केजरीवाल ने अपनी गुजरात यात्रा के दौरान वादा किया था कि अगर ‘आप’ इस साल के अंत में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो गुजरात पुलिसकर्मियों के लिए ‘‘सर्वश्रेष्ठ वेतनमान’’ लागू करके इस मुद्दे का समाधान किया जायेगा.


गुजरात के मंत्री ने कही ये बात
संघवी ने इस मुद्दे पर सूरत में पत्रकारों से बात करते हुए संकेत दिया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार अगले कुछ दिनों में पुलिसकर्मियों के लिए ग्रेड वेतन या वेतन वृद्धि के बारे में घोषणा करेगी. ‘आप’ या केजरीवाल का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा, ‘‘मैं पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को गुमराह करने के इस कृत्य की निंदा करता हूं, खासकर जब मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर विभिन्न विभागों के साथ कई बैठकों की अध्यक्षता कर चुके हैं.’’


Gandhinagar News: जीआईएल में हुए घोटाले मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.25 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद


आप पर लगाए ये आरोप
उन्होंने कहा, ‘‘और जब पूरा मामला सुखद अंत की ओर जा रहा है, तो (आप द्वारा) उस प्रक्रिया को पटरी से उतारने और वेतन वृद्धि की घोषणा को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी जानते हैं कि आने वाले दिनों में समस्या का समाधान हो जाएगा. तो कुछ लोग अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए उस घोषणा को रोकने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? हम इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं करना चाहते हैं. लेकिन कुछ लोग अपनी गंदी राजनीति के कारण हमें महत्वपूर्ण निर्णय लेने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं.’’


ये भी पढ़ें:


Tiranga Rally: 75 नावों में सवार होकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सूरत के तापी नदी में निकाली 'तिरंगा यात्रा', देखें वीडियो