Gujarat Crime News: गुजरात (Gujarat) में सोमवार की तड़के जब नंदसन थाने (Nandasan Police Station) के कर्मचारी 'गहरी नींद' में थे, तब एक लड़की ने ताला खोलकर अपने प्रेमी को भागने में मदद की. हालांकि मौके से भागने की कोशिश कर रही नाबालिग लड़की को पुलिस ने पकड़ लिया. उसका प्रेमी भी नाबालिग ही है जो कि घटना के 36 घंटे बाद भी फरार है. नंदसन थाने (Nandasan Police Station) के एसएचओ जयराम देसाई ने इस मामले में जानकारी दी है.


अपहरण का मामला हुआ था दर्ज
एसएचओ जयराम ने कहा, "मेहसाणा के पुलिस अधीक्षक पुलिस थाने में नाइट ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच करेंगे." हेड कांस्टेबल निकिता सागरभाई ने कहा, "रविवार शाम को आरोपी प्रेमी और प्रेमिका (दोनों नाबालिग हैं) ने अपने वकील के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. प्रेमिका के माता-पिता ने प्रेमी के खिलाफ अपनी बेटी के साथ भाग जाने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज किया था."


Gujarat Politics: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, इन नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन


पुलिस ने प्रेमिका को पकड़ा
जहां प्रेमी को लॉकअप में रखा गया था. वहीं प्रेमिका को ग्राम रक्षक दल (जीआरडी) की कांस्टेबल बेनजीर मोहम्मद की निगरानी में रखा गया था. एक अन्य जीआरडी कांस्टेबल अरविंद बाबूभाई भी ड्यूटी पर थे. तड़के करीब साढ़े तीन बजे जब थाने में मौजूद तीनों कर्मचारी ड्यूटी पर होने के बावजूद कथित तौर पर गहरी नींद में सो रहे थे तब प्रेमिका ने अपने प्रेमी के निर्देश पर टेबल की दराज से लॉकअप की चाबी चुरा ली और प्रेमी को अहाते की दीवार फांद कर भागने में मदद की. हालांकि प्रेमिका को जीआरडी के जवानों ने उस वक्त पकड़ लिया जब वह थाने से भागने की कोशिश कर रही थी.


दोनों पर केस दर्ज
अब दोनों पर कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच उपनिरीक्षक जे. एल. बोरीचा कर रहे हैं. हालांकि पुलिसकर्मियों को काडी कस्बे में आरोपी प्रेमी के आवास पर भेज दिया गया है, लेकिन पुलिस अभी तक किशोर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.


ये भी पढ़ें-


Gujarat Weather Forecast: गुजरात के इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान, मछुआरों को अलर्ट जारी, जानें- अपने शहर का अपडेट