Gujarat MLA Workshop: गुजरात के नवनियुक्त विधायक अब विधानसभा के नियम सीखेंगे. इसके लिए विधानसभा (Legislative Assembly) में आज यानी बुधवार से दो दिवसीय विधायक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. इस दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Loksabha President Om Birla) करेंगे. बता दें कि कार्यशाला के दौरान विधायकों को विधानसभा के कामकाज पर मार्गदर्शन दिया जाएगा.


दो दिवसीय विधायक कार्यशाला में विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विधायकों को दोपहर के भोजन का न्यौता भी दिया है.


ओम बिरला ने दिया लंच का आमंत्रण


केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, प्रह्लाद सिंह पटेल, मुख्यमंत्री के सलाहकार हसमुख अधिया, जीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष दिनेश दास सहित अन्य लोग विभिन्न विषयों पर विधायकों का मार्गदर्शन करेंगे. वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ने विधानसभा कार्यशाला के पहले दिन सभी को दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया है. सभापति शंकर चौधरी ने सदन में घोषणा की और कहा कि ओम बिरला आज सबको गुजरात के लिए प्यार और सम्मान की भावना से खिलाएंगे. वहीं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत कल इस कार्यशाला के समापन समारोह में शामिल रहेंगे.


पार्टियों ने दिया था नए चेहरों को मौका


बता दें कि गुजरात में 5 दिसंबर 2022 को राज्य की 182 सीटों पर विधानसभा चुनावों के लिए मतदान कराए गए थे जिसके बाद राज्य की सत्ता पर 27 साल से काबिज बीजेपी ने एक बार फिर जीत दर्ज की थी. इस बार के चुनावों में पार्टियों ने कई पुराने चेहरों को साइड कर नए चेहरों को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया था. अब उन्हीं नए चेहरों में से जीते गए विधायकों के लिए दो दिवसीय विधायक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.  इस दौरान नवनियुक्त विधायकों को विधानसभा के नियम सिखाए जाएंगे और विधानसभा के कामकाज पर मार्गदर्शन भी दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Weather Update: तेज हवाओं के बीच चढ़ा मौसम का पारा, आसमान साफ रहने से दिल्ली में खिली रहेगी धूप