Gujarat Politics: BJP के 5 विधायकों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, बोले- 'MLA से नहीं मिलते अधिकारी'
Gujarat News: गुजरात में बीजेपी के पांच विधायकों ने प्रशाशन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. मणिनगर से बीजेपी MLA अमूल भट्ट ने महिला सुरक्षा मुद्दे पर बड़ी बात कह दी है.
Gujarat Hindi News: गुजरात के बीजेपी विधायकों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए हैं. अमरेली के लाठी-बाबरा से बीजेपी विधायक जनक पोंडिया ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो आखिरकार विधायक जनक पोंडिया को खुद मैदान में उतरना पड़ा और दमनगर पुलिस स्टेशन से महज 200 मीटर की दूरी पर परिसर में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा.
विधायक अमूल भट्ट ने उठाया महिला सुरक्षा का मुद्दा
अहमदाबाद के मणिनगर से बीजेपी विधायक अमूल भट्ट ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल उठाए हैं. अमूल भट्ट ने ट्रैफिक डीसीपी को लिखा कि दानिलिमडा प्लॉट में गाड़ियों को रखा जाता है. वहीं जब महिलाएं अपनी गाड़ी छुड़ाने जाती हैं तो उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया जाता है.
विधायक अभेसिंह तड़वी ने कही ये बात
इतना ही नहीं, इससे पहले विधायक अभेसिंह तड़वी ने नसवाड़ी समूह ग्राम पंचायत के कार्यालय का औचक दौरा किया था और प्रशासक की ड्यूटी में लापरवाही सामने आने पर विधायक नाराज हो गए थे. बार-बार अनियमितताओं की शिकायत के बाद अभेसिंह तड़वी ने ग्राम पंचायत का अचानक दौरा किया. अभेसिंह तड़वी और टीडी आधे घंटे तक बैठे रहे, लेकिन प्रशासक नहीं आए. इसलिए अभेसिंह तड़वी ने डीडीओ को कार्रवाई के निर्देश दिए.
विधायक डीके स्वामी ने दिए ये निर्देश
ऐसे में गुणवत्तापूर्ण इलाज नहीं मिलने की शिकायत मिलने पर जंबूसर विधायक डीके स्वामी ने अस्पताल का दौरा किया. जहां अस्पताल के कुछ कर्मचारियों की अनुपस्थिति के बावजूद वहां मौजूद रजिस्टर में उनके हस्ताक्षर देखे गये. विधायक ने हिदायत देते हुए भविष्य में इस तरह की गलती न हो इसका ध्यान रखने का आदेश दिया.
यहां बता दें, गुजरात में बीजेपी की सरकार है और यहां के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल हैं.
ये भी पढ़ें: Gujarat: गेनीबेन ठाकोर ने दिया इस्तीफा, गुजरात में हैं कांग्रेस की एकमात्र लोकसभा सांसद