E-Vidhan System: विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य (Nimaben Acharya) के नेतृत्व में विधायकों और गुजरात के अधिकारियों के 19 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने नई शुरू की गई ई-विधान प्रणाली (E-Vidhan System)के बारे में जानने के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधान भवन (Uttar Pradesh Vidhan Bhavan) का दौरा किया. इस दौरान यूपी विधानसभा (UP Vidhan Sabha) अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और उन्हें विधानसभा भवन के पवेलियन, पिक्चर गैलरी (Picture Gallery), नेवा (राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन) सर्विस सेंटर के साथ-साथ विधानसभा पुस्तकालय के दौरे पर ले गए.


कामकाज की दी गई जानकारी


इस दौरान प्रतिनिधिमंडल को ई-विधान व्यवस्था (E-Vidhan System) के कामकाज की जानकारी दी गई. किस तरह सवाल पूछे जाते हैं, प्रत्येक सदस्य के डेस्क पर रखे गए स्क्रीन पर पूछे गए प्रश्न कैसे दिखाए जाते हैं, स्क्रीन पर सवाल पूछने वाले की जानकारी और रियल टाइम भी दिखाए जाते हैं.


145th Rath Yatra: 1 जुलाई को निकाली जायेगी रथ यात्रा, प्रशासन 'फ्लाइंग मैन' से निगरानी कराने पर कर रहा विचार


गुजरात के स्पीकर ने किया था आमंत्रित


एक अधिकारी ने कहा कि गुजरात के स्पीकर ने महाना को यूपी के विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल गुजरात दौरे पर भेजने के लिए आमंत्रित किया था. आपको बता दें कि कागज रहित (Paperless ) विधानसभा प्रणाली को लागू करने वाले पहले कुछ राज्यों में से यूपी है.


विधानसभा को बनाया गया है हाईटेक


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की विधानसभा में ई-विधान सिस्टम (E-Vidhan System) को लागू किया गया है. ये विधानसभा अब काफी बदली हुई नजर आती है. विधानसभा में ना सिर्फ सीटें बढ़ाई गई हैं बल्कि हर एक सीट पर टेबलेट लगाया गया है. यानी विधानसभा को पूरी तरह से हाईटेक किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Banaskantha News: गुजरात के बनासकांठा जिले में दो दिनों में आत्महत्या की चार घटानाएं, इलाके में हड़कंप