Gujarat News: गुजरात में इस मानसून सीजन में हुई अच्छी बारिश, 207 बड़े बांधों में 60 फीसदी पानी का हुआ भंडार
Sardar Sarovar Dam: गुजरात में इस सीजन में अच्छी बारिश हुई है. गुजरात में अच्छी बारिश होने से इस वक्त 207 बड़े बांधों में संग्रहण क्षमता का 60 फीसद जल है.
![Gujarat News: गुजरात में इस मानसून सीजन में हुई अच्छी बारिश, 207 बड़े बांधों में 60 फीसदी पानी का हुआ भंडार Gujarat Monsoon good rain received in this season 60 percent water reserves in 207 big dams Gujarat News: गुजरात में इस मानसून सीजन में हुई अच्छी बारिश, 207 बड़े बांधों में 60 फीसदी पानी का हुआ भंडार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/386960138e48672e67ae21e92b4b3c3c1658757675_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Rain: गुजरात में इस मौसम में अब तक हुई अच्छी बारिश के कारण प्रदेश के 207 बड़े बांधों में संग्रहण क्षमता का 60 फीसद जल है. राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी. इन 207 बांधों में से गुजरात की जीवनरेखा मानी जाने वाली नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध में वर्तमान में 2.11 लाख मिलियन क्यूबिक फुट (एमसीएफटी) पानी है, जो इसकी कुल भंडारण क्षमता का 63.32 फीसदी है.
जमा पानी के आंकड़ें
जल संसाधन विभाग के आंकड़ों का हवाला देते हुए राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शेष 206 बांधों में 3.24 लाख एमसीएफटी पानी या भंडारण क्षमता का 58.13 फीसदी पानी है. इसमें कहा गया है कि 206 बांधों में से 35 बांधों में 100 फीसदी पानी है, जबकि 41 बांधों में 70-100 फीसदी पानी है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि 33 बांधों में 50-70 फीसदी पानी, 41 बांधों में 25 से 50 फीसदी पानी है और 56 बांधों में 25 फीसदी से कम पानी है.
गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान
गुजरात के कई इलाकों में अभी भी बारिश हो रही है. गुजरात के 251 तालुकों में से 213 में बारिश हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 26 जुलाई तक उत्तरी गुजरात, सौराष्ट्र और मध्य गुजरात जिलों के लिए भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)