Gujarat Monsoon: दक्षिण पश्चिम मानसून रविवार को गुजरात में दाखिल हुआ और सौराष्ट्र के कई हिस्सों और राज्य के दक्षिण क्षेत्र के कुछ जिलों में भारी वर्षा हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अगले दो दिन मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं.


गुजरात में चक्रवात ने मचाई थी तबाही
दस दिन पहले गुजरात में बिपॉरजाय चक्रवात आया था और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में काफी वर्षा हुई थी. यह चक्रवात 15 जून की शाम को जखौ बंदरगाह के समीप गुजरात तट से टकराया था और तेज आंधी-तूफान आया था जिससे करीब 600 पेड़ उखड़ गये थे, कई मकान क्षतिग्रस्त हुए थे और हजारों गांवों में बिजली चली गयी थी.


मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी
आईएमडी के अहमदाबाद केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, ‘‘ मानसून रविवार को गुजरात पहुंचा और अगले 48 घंटे के दौरान उसके आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं.’’ उन्होंने कहा कि बिपॉरजाय चक्रवात के कारण दक्षिण गुजरात में मानसून के आगमन में कुछ दिनों की देरी हुई लेकिन राज्य के अन्य हिस्सों में यह समय पर है.


बारिश को लेकर क्या है ताजा अपडेट
मोहंती ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों के दौरान भारी वर्षा होने की संभावना है. राज्य आपदा अभियान केंद्र ने बताया कि रविवार को सौराष्ट्र क्षेत्र के कई हिस्सों और दक्षिण गुजरात के कई जिलों में भारी वर्षा हुई है. उसने बताया कि सौराष्ट्र के भावनगर, बोटाड , अमरेली और राजकोट में तथा दक्षिण गुजरात के सूरत और भरूच में 30-75 मिलीमीटर वर्षा हुई. बता दें, गुजरात के कई इलाकों में चक्रवात ने जबरदस्त तबाही मचाई थी. इसके बाद अब राज्य में मानसून पहुंचा है. गुजरात के लोगों को अब गर्मी से राहत मिलेगी.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Survey: मुख्यमंत्री के तौर पर कैसा है एकनाथ शिंदे का कामकाज? सर्वे में लोगों दिए चौंकाने वाले जवाब