Morbi Tragedy: मोरबी ब्रिज हादसे पर पूरे गुजरात में आज राजकीय शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज, नहीं होगा कोई कार्यक्रम
Morbi Bridge Collapse: CM Bhupendra Patel ने कहा, "2 नवंबर को कोई समारोह/मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा." हादसे में अबतक 132 लोगों की जान जा चुकी है.
Gujarat Morbi bridge collapse: गुजरात में हुए मोरबी ब्रिज हादसे को लेकर पूरे राज्य में आज राजकीय शोक घोषित किया गया है. आज पूरे राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. आज कोई समारोह या कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हादसे की स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार को हाई लेवल बैठक की थी जिसके बाद राजकीय शोक की घोषणा की गई. बता दें कि केबल ब्रिज टूटने से इस हादसे में अबतक 132 लोगों की जान जा चुकी है. 170 लोगों को बचा लिया गया है. कई घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीएम मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया.
क्या कहा सीएम ने
मुख्यमंत्री ने भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) ने ट्वीट कर कहा था कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गांधीनगर (Gandhinagar) में राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में मोरबी पुल हादसे में मृतकों के लिए 2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक मनाने का निर्णय लिया गया. राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई समारोह / मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा."
9 लोग गिरफ्तार
उधर सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. मरम्मत के कुछ दिन बाद ही माच्छू नदी पर बना झूलता पुल टूट गया था जिसके बाद इसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. यह पुल 6 महीने से बंद था और हादसे के 5 दिन पहले यानी 25 अक्टूबर को ही खोला गया था और 30 अक्टूबर को यह हादसा हो गया. घटना की वजह पुल पर क्षमता से अधिक लोगों का इकट्ठा होना बताया जा रहा है. हादसे के वक्त पुल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. घटना के बाद सेना के 300 जवान राहत और बचाव कार्य में लगाए गए थे.