Morbi Cable Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर इसपर राजनीति शुरू हो चुकी है. विपक्ष के नेताओं ने बीजेपी को मोरबी पुल हादसे को लेकर घेरा है. दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी मोरबी पुल हादसे को लेकर बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सीएम केजरीवाल ने मोरबी पुल हादसे को लेकर बीजेपी से कई गंभीर सवाल किये हैं.
बीजेपी पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
सीएम केजरीवाल ने मोरबी पुल हादसे को लेकर बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इस मुद्दे को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की सरकार से ट्विटर के माध्यम से कई सवाल किए हैं. उन्होंने सवाल किया कि 'घड़ी बनाने वाली कंपनी को पुल का ठेका क्यों दिया गया?' इसके बाद सीएम केजरीवाल ने दूसरा सवाल किया कि, 'बिना टेंडर के ठेका क्यों दिया गया?' केजरीवाल ने तीसरा सवाल किया, 'कंपनी और मालिक का नाम FIR में क्यों नहीं है और उन्हें क्यों बचाया जा रहा है?' इसके केजरीवाल ने बीजेपी पूछा, 'क्या BJP को कभी इस कंपनी से चंदा मिला? कितना?'
गुजरात के सीएम पर निशाना
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'मोरबी पुल गिरने के बाद भूपेंद्र पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. गुजरात में मोरबी पुल का पतन बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का परिणाम था. इस घटना में अपनी जान गंवाने वालों के लिए संवेदना, मुख्यमंत्री के पास पद पर बने रहने का कोई नैतिक आधार नहीं है.'
सीएम केजरीवाल का बीजेपी पर आरोप
सीमए केजरीवाल ने कहा, यह बड़े भ्रष्टाचार का मामला है और इसे दबाने के प्रयास किए जा रहा है. एक घड़ी कंपनी को पुल की मरम्मत करने का ठेका बिना किसी निविदा के दिया गया. प्राथमिकी में न तो कंपनी का नाम न ही मालिक का नाम है.
ये भी पढ़ें: