Morbi Cable Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी पुल हादसे मामले में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मोरबी नगर पालिका के मुख्य अधिकारी संदीप सिंह जाला को निलंबित कर दिया गया है. बता दें, 30 अक्टूबर को मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना हुई थी जिसमें हादसे में मरने वालों की वर्तमान संख्या 135 है. मोरबी के जिला अधिकारी जी. टी. पंड्या ने कहा, ''राज्य शहरी विकास विभाग ने मोरबी नगर पालिका के मुख्य अधिकारी संदीप सिंह जाला को निलंबित कर दिया है.''


उन्होंने बताया कि मोरबी के रेजिडेंट अपर कलेक्टर को अगले आदेश तक मुख्य अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. अधिकारियों ने बताया कि मोरबी नगर पालिका ने 15 साल के लिए ओरेवा समूह को पुल की मरम्मत और रखरखाव का ठेका दिया था. पुल गिरने की घटना के सिलसिले में पुलिस अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. मोरबी पुल हादसे का वीडियो सामने आने के बाद उसमें देखा गया था कि कुछ लोग पुल पर सबार थे और देखते-देखते ही पुल टूट जाता है और लोग नीचे नदी में गिर जाते हैं.


पुलिस ने किये थे कई सवाल
गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. मोरबी पुल हादसे के बाद विपक्ष ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और कई सवाल खड़े किये थे. इसी मामले को लेकर मोरबी शहर के नगर निकाय प्रमुख से पुलिस ने कल चार घंटे तक उनसे पूछताछ की थी. इस दौरान नगर निगम के चीफ संदीप सिंह जाला से पुल के नवीनीकरण के लिए घड़ी निर्माता ओरेवा के साथ किए गए समझौते को लेकर सवाल किए गए थे. बता दें, मिली जानकारी के अनुसार मरम्मत कार्य के लिए किराए पर लिए गए ठेकेदार ऐसे काम के लिए योग्य नहीं थे.


रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा
राज्य राहत आयुक्त हर्षद पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, मिली जानकारी के अनुसार जारी खोज और बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है. सभी जांच एजेंसियों के साथ चर्चा के बाद तलाशी अभियान पूरा कर लिया गया है.


ये अभी पढ़ें:


Gujarat Assembly Election 2022: आज से 8 नवंबर तक गुजरात में रहेंगे अरविंद केजरीवाल, CM चेहरे की घोषणा के अलावा करेंगे 11 रोड शो