Gujarat News: गुजरात (Gujarat) के मोरबी क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां माच्छू नदी में एक केबल ब्रिज गिर (Bridge Collapse) गया जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई और घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि केबल ब्रिज को नगर पालिका से सर्टिफिकेट नहीं मिला था. हादसे के वक्त पुल पर करीब 500 लोग मौजूद थे. इनमें से 400 से अधिक लोगों के नदी में गिरने की आशंका है. मौके पर राहत कार्य जारी है.
जिला प्रशासन के संपर्क में हैं सीएम पटेल
सीएम भूपेंद्र पटेल ने घटना पर दुख जताया है और उन्होंने राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा, 'राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. मैं इस संबंध में जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं.' उन्होंने ट्वीट किया, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे पर बात की है और हालात का जायजा लिया है. पीएम ने पूरी स्थिति और राहत अभियान की निगरानी से संबंधित व्यवस्था को लेकर निर्देश और मार्गदर्शन दिए हैं.'
पीएम मोदी ने की गुजरात के सीएम से बात
उधर, पीएमओ की ओर से भी इस संबंध में जानकारी दी गई है. पीएमओ ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे पर सीएम भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात की है. उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने को कहा है. उन्होंने स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है.'
केजरीवाल ने भी जताया दुख
उधर, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी घटना पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'गुजरात से बेहद दुःखद खबर मिल रही है. मोरबी में ब्रिज टूट जाने से कई लोगों के नदी में गिर जाने की खबर है. भगवान से उनकी जान और स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं.'
ये भी पढ़ें -
Gujarat: गुजरात में अपने खिलाफ नारेबाजी पर बोले केजरीवाल- आप सबके लिए स्कूल बनाऊंगा