Watch: मोरबी हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो, रोंगटे खड़े कर देगा ये फुटेज, देंखे- कैसे जान बचा रहे लोग
Morbi News: गुजरात के मोरबी में पुल हादसे में 134 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. जानिए क्या हुआ जब ये पुल गिर गया.
![Watch: मोरबी हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो, रोंगटे खड़े कर देगा ये फुटेज, देंखे- कैसे जान बचा रहे लोग Gujarat Morbi Cable Bridge collapses More than 134 people died see what happened when the bridge collapsed Watch: मोरबी हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो, रोंगटे खड़े कर देगा ये फुटेज, देंखे- कैसे जान बचा रहे लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/31/4fde93685aebfbb1339aaa982ab92e131667199181391359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Morbi Bridge Collapsed: गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है. और कई लोग घायल है जिसका इलाज मोरबी के अस्पताल में चल रहा है. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त ये पुल हिलता हुआ दिखाई दे रहा है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ पुल पर मौजूद है. ये लोग घूमने के लिए यहां आये थे. लेकिन तेजी से ये हिलता हुआ पुल टूट जाता है और नदी में समा जाता है. जितने लोग इस पुल पर मौजूद थे सबके सब नीचे नदी में समा गए.
जान बचाने के लिए संघर्ष करते दिखे लोग
ये हादसे के वक्त की तस्वीरें हैं. एक पल के लिए लोग इस पुल पर बड़े आराम से खड़े नजर आते हैं, तभी अचानक से ये पुल हिलता है और नदी में गिर जाता है. इस पुल पर मौज-मस्ती के लिए आए लोगों की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. जिस जगह पर ये हादसा हुआ है उस जगह पर पानी की गहराई 15-20 फीट बताई गई है.
WATCH: मोरबी हादसे के वक्त वाली तस्वीरें EXCLUSIVE@romanaisarkhan | https://t.co/smwhXUzF4C#Gujarat #Morbi #CableBridgeCollapsed #MorbiBridgeCollapse pic.twitter.com/U6oZg0wezo
— ABP News (@ABPNews) October 31, 2022
परिजनों में परसा मातम
गुजरात के लोग इस पुल पर अपने बच्चे और महिलाओं के साथ मौज-मस्ती के लिए पहुंचे थे और देखते-देखते ही बड़े हादसे का शिकार हो गए. जैसे ही ये पुल नीचे गिरा नदी में गिरे लोग अपनी-अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करते नजर आये. किसी को इसमें सफलता मिली तो कोई अपनी जिन्दगी की जंग हार गया.
कब हुआ ये बड़ा हादसा?
मोरबी में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, मरम्मत के बाद जनता के लिए चार दिन पहले ही फिर से खोले गए इस पुल पर लोगों की काफी भीड़ थी. उन्होंने बताया ये घटना शाक के करीब साढ़े छह बजे घटी, जब पुल टूट गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, अंग्रेजों के समय के ‘‘हैंगिंग ब्रिज’’ पर उस समय कई महिलाएं और बच्चे मौजूद थे, जब वह टूट गया. इससे लोग नीचे पानी में गिर गए.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)