Morbi Bridge Collapse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में हुई त्रासदी की समीक्षा के लिए सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. मोरबी में रविवार को पुल गिरने से 134 लोगों की मौत हो गई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गांधीनगर (Gandhinagar) के राजभवन में हुई बैठक में प्रधानमंत्री को इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद से जारी बचाव और राहत कार्यो की जानकारी दी गई. हादसे से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बार फिर यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिले.
बैठक में कौन-कौन हुए शामिल?
उच्चस्तरीय बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel), राज्य के गृहमंत्री हर्ष संघवी (Harsh Sandhavi), मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ-साथ गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Gujarat State Disaster Management Authority) के अन्य शीर्ष अधिकारियों ने भी भाग लिया.
कब हुआ था हादसा?
रविवार शाम गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी (Machhu River) पर बना सस्पेंशन ब्रिज टूट गया था. जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त पुल पर सैकड़ों लोग मौजद थे. पुल टूटने के बाद सभी लोग नीचे नदी में गिर गए. इस हादसे में 134 लोगों की मौत हो गई और नदी से बचाव दल ने 177 लोगों को बचाया. घटना के बाद सोमवार को नदी से 134 लोगों की लाशें निकाली गई. सभी घायलों का मोरबी के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है. इस बीच गुजरात सरकार ने मोरबी पुल हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो नवंबर को राज्यव्यापी शोक की घोषणा की है.
बता दें, पीएम मोदी आज मोरबी आने वाले हैं. पीएम मोदी मोरबी के अस्पताल में भर्ती इस हादसे के घायलों से मिलेंगे और उनसे हालचाल जानेंगे. पीएम मोदी गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस हादसे के बाद पीएम मोदी केवड़िया में भावुक होकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से लोगों को संबोधित करते हुए हादसे पर दुख जताया था.
ये भी पढ़ें: