Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में हुए हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो गई है. मोरबी में SIT ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. जांच के लिए SIT की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. SIT की पांच सदस्यीय टीम मौके पर मौजूद है. SIT ने मोरबी पुल हादसे को लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद गुजरात की सरकार ने कल ही एलान किया था कि इस मामले में जांच की जाएगी.
SIT एजेंसियों से लेगी जानकारी
जांच के क्रम में ये पांच लोगों की टीम मौके पर मुआयने के साथ-साथ वहां मौजूद NDRF, SDRF, आर्मी, नेवी और तमाम जो एजेंसियां वहां मौजूद होंगी उनसे जानकारी लेने के बाद SIT की टीम रिपोर्ट तैयार करेगी. पुलिस ने जिन 9 लोगों को हिरासत में लिया है वे सभी मोरबी पुल के मैनेजमेंट कार्य से जुड़े हुए लोग हैं. बात दें, मोरबी पुल हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में अब तक 177 लोगों को बचाया जा चुका है. वहीं इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों का सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया
मोरबी पुल हादसे में पुलिस ने बयाद एक्शन लेते हुए FIR दर्ज कर ली है. आरोपियों पर धारा 304 के तहत केस चलेगा. इस मामले में गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ये हादसा कल शाम 6.30 हुआ था. जब ये हादसा हुआ तो उस वक्त केबल ब्रिज पर सैकड़ों लोग मौजूद. ब्रिज के टूटते ही उसपर मौजूद सभी लोग नदी में समा गए. कुछ लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई और कुछ लोग मौत के मुंह में समा गए.
सीएम पटेल ने मौके का लिया जायजा
मोरबी पुल हादसे के बाद गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है. मोरबी पुल हादसे के बाद देश के तमाम नेताओं ने इसपर शोक व्यक्त किया है. गुजरात में कांग्रेस ने अपनी 'परिवर्तन संकल्प' यात्रा को भी स्थगित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: