National Games 2022: गुजरात में 7,000 एथलीट 36 खेलों में दिखाएंगे दमखम, देश के कोने-कोने से भाग लेंगे खिलाड़ी
National Games 2022 Gujarat: गुजरात में 27 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 तक 36वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन होने जा रहा है. इस खेल देश के कोने-कोने से कुल 7,000 एथलीट भाग लेंगे और अपना दमखम दिखाएंगे.
36th National Games: देश के कोने-कोने में आज 'राष्ट्रीय खेल दिवस' मनाया जा रहा है. इसको लेकर गुजरात के सीएम ने भी ट्वीट कर लोगों को इसकी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. सीएम पटेल ने मेजर ध्यानचंद की तस्वीर को ट्वीट कर लिखा, "राज्य के सभी नागरिकों को 'राष्ट्रीय खेल दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं. महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर, जिनके सम्मान में भारत में यह दिन मनाया जाता है, उनकी जयंती पर शत शत नमन. हम तन और मन को स्वस्थ रखकर और खिलाड़ी की भावना को विकसित करके खेलों को जीवन का हिस्सा बनाएं."
गुजरात राष्ट्रीय खेल की मेजवानी करने के लिए तैयार
गुजरात इस बार राष्ट्रीय खेलों की मेजवानी करने के लिए बिलकुल तैयार है. इस 36वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन गुजरात के छह शहरों में किया जाएगा. देश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन सात साल बाद होने जा रहा है. इससे पहले कोरोना संक्रमण के कारण राष्ट्रीय खेल का आयोजन नहीं हो पाया था. सीएम भूपेंद्र पटेल ने 36वें राष्ट्रीय खेल के लिए लोगो (LOGO) का अनावरण भी किया है. इस लोगो में सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और गिर के शेर को प्रदर्शित किया गया है. राष्ट्रीय खेलों को लेकर सीएम पटेल ने पहले ही भारतीय ओलंपिक संघ, गुजरात ओलंपिक संघ और गुजरात सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन (Memorandum of Understanding) पर हस्ताक्षर कर दिया है.
गुजरात के इन शहरों में होगा राष्ट्रीय खेल का आयोजन
गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन 27 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 तक होगा. राष्ट्रीय खेल का आयोजन आखिरी बार 2015 में केरल में हुआ था. राष्ट्रीय खेल गुजरात के छह शहरों जैसे की- अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में आयोजित होंगे. बता दें, गुजरात पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा. एक आंकड़े के मुताबिक करीब 7,000 एथलीट 36 खेल विषयों में भाग लेंगे. 36वें राष्ट्रीय खेल में सभी 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों की भागीदारी दिखाई देगी.
राष्ट्रीय खेल के आयोजन में क्यों हुई देरी?
आखिरी बार राष्ट्रीय खेल का आयोजन साल 2015 में केरल में हुआ था. इसके बाद साल 2016 में इस खेल की मेजवानी यानी 36वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन गोवा में होना था. इसके आयोजन में हुई देरी को लेकर राष्ट्रीय खेलों को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद देश में कोरोना महामारी आई जिसके कारण राष्ट्रीय खेलों का आयोजन नहीं हो पाया. इसके बाद गुजरात सरकार ने राष्ट्रीय खेल की मेजवानी करने की हामी भरी और इस साल 36वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन गुजरात में होने जा रहा है. देश की खेल विरासत को बढ़ावा देने के लिए आने वाले राष्ट्रीय खेलों में स्वदेशी खेल मलखंब और योगासन को शामिल किया गया है.
देखिये- 36वें राष्ट्रीय खेल 2022 की पूरी सूची
इस राष्ट्रीय खेल में एक्वेटिक्स, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, कैनोइंग और कयाकिंग, साइकिलिंग, बाड़ लगाना, फुटबॉल, जिमनास्टिक, गोल्फ, हैंडबॉल, हॉकी, जुडो, कबड्डी, खो-खो, लॉन बाउल, मल्लखंब, नेटबॉल, रोलर स्केटिंग, रोइंग, रग्बी, निशानेबाजी, सॉफ्ट बॉल, सॉफ्ट टेनिस, स्क्वाश, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनिस, ट्रायथलॉन, वालीबाल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, वुशु, योगासन आदि देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: