Gujarat Accident News: गुजरात (Gujarat) के नवसारी में शनिवार को एक मिनी बस और एसयूवी की टक्कर में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. इस हृदय विदारक घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी दुख जताया और घायलों के जत्दी स्वस्थ होने की प्राथना की.
सीएम योगी ने दुर्घटना पर जताया दुख
उन्होंने ट्वीट में कहा, 'गुजरात के नवसारी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि हृदय विदारक है. इस दुर्घटना में अपनोंY को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
नवसारी में हुए हादसे पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने भी दुख जताया है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा ' नवसारी में सड़क हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं. मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे. उन्होंने कहा प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही घायलों को भी 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी.'
बस चालक को पड़ा दिल का दौरा
वहीं नवसारी ग्रामीण पुलिस निरीक्षक डी.के. पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना वेसमा सर्कल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर हुई. एसयूवी फार्चूनर वलसाड से अंकलेश्वर की ओर जा रही थी, जबकि लक्जरी मिनी बस अहमदाबाद से वलसाड जा रही थी. पटेल ने कहा कि बस चालक को दिल का दौरा पड़ा था, इसके कारण यह दुर्घटना हुई. मृतकों में आठ एसयूवी में यात्रा कर रहे थे और एक बस यात्री था.
UP News: यूपी में ब्लॉक स्तर पर ही सुलझाई जाएंगी ग्रामीणों की समस्याएं, हर शुक्रवार को लगेगी जनचौपाल