Gujarat Corona Update: लगातार कम हुए कोरोना के नए मामले, गुजरात में रोजाना केस 7 प्रतिशत कम
Gujarat Corona: गुजरात में कोरोना का प्रकोप लगातार कम होता दिख रहा है. रोजाना आने वाले मामलों में लगातार 7 प्रतिशत की कमी आई है साथ ही मृत्यु का आंकड़ा भी बहुत कम हो चुका है. जानिए
Gujarat Corona Update: कोरोना के मामले राज्य में लगातार कम होते जा रहे हैं. गुजरात में गुरुवार को कुल 293 नए मामले आए जबकि इससे पहले बुधवार को 305 नए मामले आए थे. यानी कोरोना के नए मामलों में 4 प्रतिशत तक गिरावट आई है. वहीं अहमदाबाद शहर में 112 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जो बुधवार से 7% कम है. लगातार तीसरे दिन, शहर में कोविड रोगियों की कोई मृत्यु नहीं हुई.
गुजरात में कुल एक्टिव मामले 2,942
गुजरात में, हालांकि, मृत्यु दर बुधवार को पांच से बढ़कर गुरुवार को आठ हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि वडोदरा शहर में दो मौतों के अलावा, अन्य सभी मौतें जिलों से हुईं. गुजरात में एक्टिव मामले 729 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ घटकर 2,942 हो गए. कुल मरीजों में से 34 वेंटिलेटर पर थे. अहमदाबाद जिले में 260 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ एक्टिव मामले 1,059 तक पहुंच गए. बोटाद और जूनागढ़ के बाद पोरबंदर अब तीसरा जिला है जहां शून्य एक्टिव मामले हैं. गुजरात में 10 या उससे कम एक्टिव कोविड मामलों वाले सात जिले हैं.
Godhra News: गुजरात के गोधरा में दुर्लभ बीमारी गुलियन बेरी सिंड्रोम के 12 मामले सामने आए
अब तक कुल इतना वैक्सीनेशन
पिछले 24 घंटे में राज्य में वैक्सीनेशन की पहली खुराक के लिए 18,393 और दूसरी डोज के लिए 82,407 लोगों को वैक्सीन दी गई.अब तक कुल 5.19 करोड़ लोगों को पहली और 4.86 करोड़ लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
आपको बता दें कि गुजरात में कोरोना का खतरा कम होते देख सिर्फ दो शहरों अहमदाबाद और वड़ोदरा में नाइट कर्फ्यू था लेकिन अब राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखते हुए राज्य सरकार ने 25 फरवरी से अहमदाबाद और वड़ोदरा में नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है. राज्य सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.