Gujarat New District List: गुजरात के धनेरा, कांकरेज और देवदार के लोगों ने गुरुवार (2 दिसंबर) को प्रदेश सरकार के उस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसमें इन तीन तालुकों को बनासकांठा से हटाकर नवगठित वाव-थराद जिले में शामिल किया गया है. राज्य सरकार ने बुधवार को बनासकांठा जिले का विभाजन कर वाव-थराद बनाने को मंजूरी दे दी, जिसका मुख्यालय थाराड कस्बे में होगा.


गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में नया जिला बनाने का फैसला लिया गया, जिसमें वाव, थाराड, भाभर, धनेरा सुईगाम, लाखनी, देवदार और कांकरेज तालुका शामिल होंगे. बनासकांठा जिले में पालनपुर, दांता, अमीरगढ़, दांतीवाड़ा, वडगाम और डीसा तालुका रह जाएंगे. ऐसे में इस फैसले के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने तीन तालुकाओं की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया.


कांग्रेस नेता भी विरोध में शामिल
धनेरा में पूर्व कांग्रेस विधायक नाथाभाई पटेल भी विरोध में शामिल हुए और उन्होंने दावा किया, "राज्य सरकार ने यह फैसला लेने से पहले किसी से परामर्श नहीं किया. इसलिए धनेरा के लोग नाखुश हैं, यदि फैसला रद्द नहीं किया गया तो राज्य सरकार को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ेगा. हम वाव-थराद के साथ नहीं जाना चाहते, क्योंकि हम पालनपुर के करीब हैं. धनेरा ऐतिहासिक रूप से बनासकांठा से जुड़ा हुआ है. लोग बनासकांठा के साथ ही रहना चाहते हैं."


धनेरा के निर्दलीय विधायक मावजी देसाई ने कहा, "नया जिला बनने के बाद लोग आधिकारिक काम के लिए थराद की यात्रा नहीं करना चाहते हैं. मैंने लोगों की मांग के बारे में सीएम को जानकारी दे दी है." बता दें देसाई ने बीजेपी सरकार को समर्थन दिया है. इसी तरह के विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी कांकरेज और देवदार तालुका में भी की गई. कांकरेज में बनासकांठा बीजेपी अध्यक्ष कीर्ति सिंह वाघेला ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की.


उन्होंने कहा, "कांकरेज के लोग बनासकांठा से जुड़े हुए हैं और वे जिले के साथ ही रहना चाहते हैं. मैं उनकी भावना को समझता हूं. मैं सीएम को इस बारे में जानकारी दूंगा. मुझे पूरा भरोसा है कि कोई सौहार्दपूर्ण समाधान निकलेगा."



इसे भी पढ़ें: उदयपुर में विवाद के बाद दो पक्षों में पथराव, पुलिस की जीप का शीशा तोड़ा, संदिग्धों को हिरासत में लिया