Gujarat News: गुजरात में 34,000 से अधिक टीचर्स सोमवार से दसवीं और बारहवीं कक्षा बॉर्ड एग्जाम के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू करेंगे. आपको बता दें कि गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) द्वारा आयोजित की जा रही बोर्ड परीक्षा मंगलवार को समाप्त होगी. जीएसएचएसईबी के सूत्रों के मुताबिक दसवीं कक्षा की एग्जाम क़ॉपी का आकलन करने के लिए 24,700 टीचर्स के लिए 174 केंद्र बनाए गए हैं.
कुल 54 लाख एग्जाम क़ॉपी का मूल्यांकन किया जाएगा
इसी तरह 60 केंद्रों पर 9,000 टीचर्स बारहवीं कक्षा की एग्जाम क़ॉपी का मूल्यांकन करेंगे. साथ ही बारहवीं कक्षा की एग्जाम क़ॉपी का मूल्यांकन 13 अप्रैल से किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि पेपर जल्दी मूल्यांकन के लिए ले लिए गए हैं ताकि परिणाम घोषित करने में कोई देरी न हो. टीचर्स द्वारा कुल 54 लाख एग्जाम क़ॉपी का मूल्यांकन किया जाएगा.
LRD एग्जाम में डिजिटल मास्क से चीटिंग करता पकड़ा गया उम्मीदवार
गांधीनगर पुलिस ने रविवार को एलआरडी भर्ती परीक्षा दे रहे एक उम्मीदवार के पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से लैस एक फेस मास्क जब्त किया. डिवाइस में एक सायरन कार्ड और एक माइक्रोफोन था. घटना सेक्टर-7 स्थित पीके चौधरी विमेंस आर्ट्स कॉलेज की है. उम्मीदवार शिवराजसिंह गोहिल अपने दोस्त संजय ढोलिया से बात करने के लिए एक शॉपिंग पोर्टल से खरीदे गए मास्क का उपयोग करते हुए पकड़ा गया था.