Gujarat News: 21 साल की एक महिला ने युवक पर लगाया उत्पीड़न और पीछा करने का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज
Gujarat News: नवा वडज की रहने वाली एक 21 साल की महिला ने एक युवक के खिलाफ उत्पीड़न और पीछा करने की शिकायत दर्ज कराई
Gujarat News: नवा वडज की रहने वाली एक 21 साल की महिला ने एक युवक के खिलाफ उत्पीड़न और पीछा करने की शिकायत दर्ज कराई. दरअसल महिला सीजी रोड स्थित एक ऑफिस में काम करती है. शिकायत के अनुसार जब वह काम पर जाती थी तो युवक उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा था. वह उससे अभद्र मांग करता था. साथ ही अगर महिला इसका विरोध करती थी तो वह उसे जान से मारने की धमकी देता था.
क्या है पूरा मामला?
महिला ने परेशान होकर महिला पश्चिम थाने में आवेदन किया तो इससे युवक नाराज हो गया और उसने आवेदन वापस लेने का दबाव बनाया. सोमवार की रात वह महिला के घर गया, उसके साथ गाली-गलौज की और आवेदन वापस लेने को कहा. इससे महिला के घर पड़ोसी इकठ्ठा हो गए और उसने पुलिस को फोन किया. युवक मौके से फरार हो गया लेकिन वडज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
जब पत्नी के किडनैप को लेकर करायी FIR
एक शख्स ने सरखेज थाने में अपनी पत्नी का किडनैप करने और चाकू से धमकाने के आरोप में ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. दरअसल इस जोड़े ने हाल ही में महिला के परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी. सरखेज निवासी ललित खांडवी (24) की मुलाकात भरूच निवासी सिमरन मुल्तानी से चार साल पहले एक दोस्त की शादी में हुई थी. इस दौरान दोनों मिलने लगे और उन्हें जल्द ही प्यार हो गया. पुलिस के मुताबिक पिछले दिसंबर में सिमरन ने ललित को बताया कि उसके परिवार ने उसकी शादी तय कर दी है. इसके बाद दोनों दिल्ली भाग गए जहां उन्होंने शादी कर ली.
Gujarat Election से पहले हार्दिक पटेल को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 2 साल की सजा पर लगाई रोक