Gujarat News: गुजरात में 41 लाख से ज्यादा वाहन होंगे स्क्रैपेज नीति से प्रभावित : पूर्णेश मोदी
Gujarat News: गुजरात के परिवहन मंत्री पूर्णेश मोदी ने गुरुवार को विधानसभा में खुलासा किया कि 41 लाख से अधिक वाहन, उन वाहनों के स्क्रैपेज नीति से प्रभावित होने की संभावना है
Gujarat News: गुजरात के परिवहन मंत्री पूर्णेश मोदी ने गुरुवार को विधानसभा में खुलासा किया कि 41 लाख से अधिक वाहन, जो गुजरात में रजिस्टर्ड 70 विभिन्न प्रकार के वाहनों में से 18 प्रतिशत हैं, उन वाहनों के स्क्रैपेज नीति से प्रभावित होने की संभावना है. कांग्रेस विधायकों द्वारा उठाए गए तारांकित सवालों के जवाब में पूर्णेश मोदी ने यह बताया. अहमदाबाद में सर्वाधिक 58 लाख 92 हजार 31 पंजीकृत वाहन में से 20 लाख 58 हजार 166 वाहन 15 वर्ष से पुराने हैं.
स्क्रैप नीति की घोषणा अगस्त 2021 में PM मोदी ने की
15 साल या उससे अधिक के लिए रजिस्टर्ड अनुपयुक्त और प्रदूषणकारी वाहनों को स्क्रैप करने की नीति की घोषणा अगस्त 2021 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. मंत्री के अनुसार, राज्य में रजिस्टर्ड 2.28 करोड़ 70 प्रकार के वाहनों में से 41.20 लाख 15 साल या उससे अधिक के रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड वाले हैं. कुल वाहनों में से 26,45,959 दुपहिया, 6,34,049 कारें, 1,11,552 ट्रैक्टर, 1,34,153 तिपहिया (यात्री), 41,827 माल तिपहिया और 1,76,498 मालवाहक ट्रक हैं.
Gujarat HC: गुजरात के स्कूलों में बच्चों की अटेंडेंस पेरेंट्स की मर्जी पर छोड़ दें: गुजरात HC
अहमदाबाद में है सर्वाधिक पुराने वाहनों की संख्या
अहमदाबाद में सबसे अधिक 58 लाख 92 हजार 31 रजिस्टर्ड वाहन में से 20 लाख 58 हजार 166 वाहन 15 वर्ष से पुराने हैं. राजकोट में 23 लाख 14 हजार 585 में से 7 लाख 36 हजार 422, सूरत में 22 लाख 75 हजार 78 में से 2 लाख 673, वडोदरा में 16 लाख 12 हजार 593 में से 1 लाख 35 हजार 443 वाहन 15 वर्ष से पुराने हैं.
Gujarat News: राजकोट में भड़के सांड ने दो बाइकों को टक्कर मारी, 65 साल के व्यक्ति की हुई मौत